पीड़ित का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली दो सेक्स वर्कर सहित चार आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  December 24, 2021 " 12:12 pm"

इंदौर : पीड़ित को चाकू की नोक पर डरा- धमका कर मोबाइल, घड़ी व 4 हजार रुपए छीनने वाली सेक्स वर्कर और उनके साथियों को खजराना थाना पुलिस ने बन्दी बनाया है। इनमें
02 महिला व 02 पुरुष आरोपी शामिल हैं। आरोपियों ने पीड़ित को डरा धमका कर 10 लाख रुपए की मांग की थी। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी थी।

ये था मामला।

पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 22 दिसंबर 2021 को फरियादी/पीड़ित ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 02 माह पूर्व उसके परिचित ने उसे एक महिला सेक्स वर्कर रजनी (परिवर्तित नाम) का मोबाइल नंबर दिया। दिनांक 09 दिसंबर 2021 को उसने अपने मोबाइल नंबर से सेक्स वर्कर महिला रजनी (परिवर्तित नाम) को फोन किया। उसने उसे खजराना में बुलाया। दिए गए पते पर शाम के समय वह पहुंचा, जहां एक महिला व एक अन्य लड़की आई, जिसमे से एक ने अपना नाम रजनी (परिवर्तित नाम) बताया। दोनों उसे पास के एक फ्लैट में ले गई। जैसे ही वह लोग फ्लैट में घुसे, अज्ञात तीन लड़के भी फ्लैट के अंदर आ गए। तीनों लड़के बोले कि तुम यहां सेक्स करने के लिए आए हो। रजनी (परिवर्तित नाम) व उसके साथ वाली लड़की ने उसे अपने कपड़े उतारने को कहा, इस बीच तीनों लड़के उससे गालीगलौज करने लगे। एक लड़के ने उसे पकड़ लिया व दूसरे ने चाकू दिखाकर बोला कि इसके कपड़े उतार कर इसका वीडियो बनाओ। रजनी के साथ वाली लड़की ने भी अपने ऊपरी वस्त्र उतार दिए व उसका वीडियो बना लिया, जिससे वह काफी डर गया। उसने बोला कि तुम लोग ऐसा क्यों कर रहे हो ? तुम्हें क्या चाहिए ? तो रजनी (परिवर्तित नाम) और उसके साथियों ने बोला कि हमें 10 लाख रुपए चाहिए इंतजाम करवा दे, नहीं तो तेरा वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने उसके पास रखे ₹4 हजार रुपए, घड़ी व मोबाइल फोन छीन लिए। बाद में उसे जाने दिया और कहा कि तुझे कॉल करेंगे तो पैसे ले आना, पैसे नही दिए तो वीडियो फोटो वायरल कर देंगे।

रजनी (परिवर्तित नाम) ने उसे पुनः फोन कर पैसों की मांग की तो उसने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है, वह उसका मोबाइल, घड़ी वापस कर दे। फिर दिनांक 20 दिसंबर 2021 को उसके मित्र के व्हाट्सएप नंबर पर पीड़ित के सेमी न्यूड फोटो व एक अश्लील वीडियो आया, जिसके बाद थाने आया।
फरियादी/पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना खजराना पर रजनी (परिवर्तित नाम) व अन्य के विरुद्ध अपराध धारा 294,506,384 ,385,386,387,34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में महिला आरोपिया रजनी (परिवर्तित नाम) को गिरफ्त में लिया गया जिसके बताए अनुसार अन्य *महिला आरोपिया सोनू उम्र 19 वर्ष (परिवर्तित नाम), *आरोपी राज पिता बद्रीसिंह तोमर उम्र 22 साल निवासी गली नंबर 3 सूरज नगर खजराना इंदौर* एवं शुभम पिता राजीव सारे उम्र 19 साल निवासी 49 सोम नगर खजराना इंदौर को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया। एक अन्य आरोपी सोनू उर्फ सोहेल फरार है, उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उपनिरीक्षक रामकुमार रघुवंशी, उपनिरीक्षक रामबाई वट्टी, प्र आर रामकुमार, आर सुमन सेलाल व टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *