इंदौर : तीन वर्ष पूर्व 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के 40 से अधिक जाबांज सैनिकों की आत्मिक शांति और उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित करने के उद्देश्य से श्रद्धा सुमन सेवा समिति ने राजबाड़ा स्थित अहिल्या उद्यान पर भारतीय परंपरा के अनुरूप यज्ञ, हवन का आयोजन किया।
बीएसएफ के आईजी अशोक यादव, अखंड धाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, हंसदास मठ के पं. पवनदास शर्मा एवं स्वामी राजानंद के सान्निध्य में समिति की ओर से संयोजक हरि अग्रवाल, अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, राजेन्द्र गर्ग, विजय अग्रवाल, देव कासलीवाल, अशोक डांगी, विनय जैन, मुरलीधर धामानी, जगमोहन वर्मा, आसाराम अग्रवाल, डॉ. चेतन सेठिया, हनुमानप्रसाद सारड़ीवाल आदि ने अमर शहीदों के लिए पहले यज्ञ-हवन के माध्यम से आत्मिक शांति की प्रार्थना की, फिर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि समर्पित की।
देश के लिए शहीद होने वालों को नमन करना पहला धर्म।
बीएसएफ के आईजी अशोक यादव ने इस अवसर पर कहा कि देश के लिए शहीद होने वालों को नमन और वंदन करना हमारा पहला धर्म होना चाहिए। हमारी नई पीढ़ी को भी पता चलना चाहिए कि देश के लिए हमारे सैनिकों ने अपनी शहादत देकर कितनी बड़ी कीमत चुकाई है।
प्रारंभ में गायत्री शक्ति पीठ रवीन्द्र नगर के पंडितों ने यज्ञ हवन और पूजन – अनुष्ठान के जरिए शहीदों के आत्म कल्याण और शांति के लिए आहुतियां समर्पित की। संयोजक हरि अग्रवाल, मोहनलाल सोनी, राजेन्द्र गर्ग, रज्जू पंचोली, आशीष जैन, वर्षा जैन, राजकुमारी मिश्रा, प्रमिला शर्मा, ज्योति शर्मा, वासुदेव चावला आदि ने पुलवामा घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि वे ऐसे कायराना हमलों से सतर्क रहें। अंत में हरि अग्रवाल ने आभार माना।