पुल से चोरल नदी में जा गिरी एसयूवी कार, दो की मौत 06 घायल

  
Last Updated:  October 8, 2023 " 07:18 pm"

बलवाड़ा के बरझर गांव में हुआ हादसा, ओंकारेश्वर जा रहे थे कार सवार लोग।

गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया।

बरझर के ग्रामीणों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकलकर अस्पताल पहुँचाया।

इंदौर : शनिवार रात बलवाड़ा थाने के बरझर गांव में चोरल नदी के पुल से एसयूवी कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 08 लोगों में से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सात लोगों को ग्रामीणों ने कार से निकालकर बड़वाह के सिविल अस्पताल भिजवाया।वहां प्राथमिक उपचार के दौरान गंभीर घायल एक और व्यक्ति की भी मौत हो गई।शेष 6 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि तीन कारों में सवार होकर 21 लोग इंदौर से ओखलेश्वर हनुमानजी के दर्शन करते हुए भोलेनाथ के दर्शन करने ओंकारेश्वर के लिए निकले थे लेकिन बरझर गांव में चोरल नदी के पुल पर से लगभग 30 फिट नीचे उनकी एसयूवी कार ( एमपी-09-सीएस-9673 ) नीचे गिर गई।कार गिरने की आवाज सुनकर बरझर के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और कार में सवार 08 लोगों को कार से बाहर निकाला और पीछे आ रही दो कारों की मदद से बड़वाह के सिविल अस्पताल पहुँचाया।वहां पहुँचने पर एसयूवी कार में सवार कुणाल (26) निवासी जगदीश नगर,बाणगंगा इंदौर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान उनका दूसरा साथी आकाश पिता रमेश जाट (28) भी चल बसा।हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया।सूचना मिलते ही बलवाड़ा टीआई सीएस कटारे पुलिस बल सहित बरझर में घटनास्थल पर पहुंचे। बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत, बड़वाह टीआई रामेश्वर ठाकुर और बलवाड़ा थाना एएसआई दुर्गेश विश्वकर्मा ने सिविल अस्पताल पहुँचकर घायलों को गंभीर हालत में इंदौर रैफर करवाया।

ये हैं घायल :-

1-शिव पिता श्रीकृष्ण कुशवाहा (24) निवासी जगदीश नगर,
इंदौर

2-अमन पिता गोकुल निवासी अंजनि नगर, इंदौर

3-लकी पिता राजेश निवासी विजय नगर, इंदौर

4-शुभम पिता अनिल,निवासी लवकुश कॉलोनी एमआर-10, इंदौर

5-संदीप पिता रामभरोसे, निवासी महालक्ष्मी नगर,इंदौर

6-अजित पिता रामजीलाल, वेलोसिटी, इंदौर

मृतक :-

1-कुणाल (26) निवासी जगदीश नगर,बाणगंगा इंदौर।

2-आकाश पिता रमेश जाट (28)।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *