कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराए नहीं, प्रशासन ने कर रखी है पूरी तैयारी- कलेक्टर

  
Last Updated:  April 14, 2020 " 06:37 pm"

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से घबराए नहीं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के पास स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि 1156 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। हो सकता है एक-दो दिनों में इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 500- 600 तक पहुंच जाए। लेकिन इन आंकड़ों से शहरवासी पैनिक ना हो क्योंकि जिन लोगों के सैंपल पॉजिटिव आएंगे उन्हें पहले से ही हमने क्वॉरेंटाइन किया हुआ है। वर्तमान में 1500 लोग क्वॉरनटाइन में है।इसीलिए नए क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा शहर के जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, वहां सख्ती बरती जा रही है। इन क्षेत्रों में तत्काल सर्वे और सैनिटाइजेशन के साथ परिजनों और कांटेक्ट हिस्ट्री वालों को क्वॉरनटाइन किया जा रहा है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास कोविड-19 के मरीजों के लिए 800 सौ बेड विभिन्न अस्पतालों में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अति गंभीर मरीजों को चोइथराम अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने का आकलन शासन द्वारा पहले ही कर लिया गया था। इसी हिसाब से आगे की तैयारियां की गई थी। इन्हें आने वाले समय में भी एडवांस स्टेज पर किया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *