इंदौर : पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 बदमाश पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त एक देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस, धारदार चाकू व छुरा, लोहे की टामी और राड बरामद किए गए हैं।आऱोपीगणों के विरुध्द जिला इन्दौर के थाना राजेन्द्र नगर , राऊ, अन्नपूर्णा, चन्दननगर तेजाजीनगर व अन्य थानों तथा जिला देवास में लुट व चोरी के कई अपराध पंजीबध्द हैं।
तेजाजी नगर पुलिस को रविवार 25 जुलाई को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पप्पु पटेल ट्रक बॉडी रिपेयर्स की दुकान के पास बनी गुमटी कैलोद करताल एबी बायपास रोड इंदौर के पास 4-5 बदमाश कट्टा , चाकु , टामी व अन्य हथियार लिए संदिग्ध अवस्था में देखे गए है, जो थाना क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते है । तेजाजीनगर पुलिस टीम मुखबिर के उपरोक्त बताए स्थान पप्पु पटेल ट्रक बॉडी रिपेयर्स की दुकान के पास पहुंची और दुकान के पीछे बैठकर डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को धर- दबोचा।
पुलिस के मुताबिक बदमाश आपस में बातचीत करते हुए लक्की बग्गा भारत पेट्रोल पंप कैलोद करताल ,एबी रोड इंदौर पर डकैती डालने की बात कह रहे थे। पकडे गए बदमाश सन्नी पिता बालकृष्ण भालेकर उम्र 24 साल नि. 408 नेहरु नगर थाना राऊ इन्दौर को लोहे का देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस, लखन चौहान पिता मोहन चौहान उम्र 20 साल नि.खाद गोदाम के पास नेहरुनगर थाना राऊ इन्दौर को एक धारदार चाकू, अमन पिता महेश कोटीया उम्र 18 साल नि.सदर को एक लोहे की टॉमी, अजय दायमा पिता देवेन्द्र दायमा उम्र 18 साल नि. सदर को धारदार चाकू और साहिल पिता विष्णु कोटीया उम्र 21 साल नि. ग्राम माचला तेजाजीनगर इंदौर को एक लोहे का सरिया लिए गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपियो के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 454/2021 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार
Last Updated: July 25, 2021 " 07:41 pm"
Facebook Comments