पेरा बैडमिंटन इंटरनेशनल स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाया पदकों का अंबार

  
Last Updated:  November 22, 2021 " 08:55 pm"

नई दिल्ली : युगांडा पेरा बैडमिंटन इंटरनेशनल स्पर्धा में भारतीय खिलाडियों ने पदकों का अम्बार लगा दिया है। कम्पाला में अपनी होटल के पास हुए लगातार बम विस्फोट से विचलित हुए बिना भारत के शटलवीरों ने 16 स्वर्ण,14 रजत और 17 कांस्य सहित 47 पदक अर्जित किए। 21नवम्बर को हुए फाइनल में पलक कोहली, अबु जुबैदा और अम्मु मोहन , तीनों ने 2 स्वर्ण और 1रजत सहित तीन-तीन पदक जीते, याने जितने वर्गों में खेले हरेक में फाइनल खेलकर सफलता हासिल की। 12वर्गों में तो फाइनल भारतीय खिलाडियों के बीच ही हुए हैं।
मनोज सरकार,प्रमोद भगत से एस.एल.3 पुरुष एकल, मानसी जोशी, पारुल परमार से महिला एकल फाइनल में जीते। प्रमोद भगत, मनोज सरकार के साथ पुरुष युगल और पलक कोहली के साथ मिश्रित युगल में रजत लाए। प्रमोद भगत को तीन रजत पदक मिले हैं। पलक कोहली ने महिला एकल और मनदीप कौर के साथ महिला युगल में स्वर्ण जीता। भारतीय टीम प्रशिक्षक गौरव खन्ना अपने खिलाड़ियों की शानदार सफलता से गदगद हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *