आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट्स के 120 बॉक्स बरामद।
इंदौर : प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने वाले 02 आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़े गए। आरोपी शहर में छोटी दुकानों पर विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट्स की सप्लाई करते थे। आरोपियों के कब्जे से DJRUM BLACK, Gudang Garam, ESSE आदि ब्रांड की सिगरेट के कुल 120 बॉक्स, जिनमें करीब 1200 से अधिक विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट के पेकेट रखे हुए थे, बरामद किए गए।
मुखबिर से मिली सूचना पर सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र स्थित भारत ट्रेडर्स वेयर हाउस सियागंज रोड पर विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट बेचते हुए इन आरोपियों को पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच एवं थाना सेंट्रल कोतवाली की टीम द्वारा की गई इस संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों के नाम (1). दीपक वसाइनी निवासी पैलेस कॉलोनी जूनी इंदौर व (2). कैलाश नागपाल नि. माणिकबाग रोड इंदौर होना बताए गए। आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कई बॉक्स प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के मिले , जिसपर किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधित चेतावनी लिखी नहीं होना पाया।
आरोपियों के कब्जे से विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट DJRUM BLACK के 90 बॉक्स, Gudang Garam के 20 बॉक्स, ESSE सिगरेट के 10 बॉक्स सहित कुल 120 बॉक्स बरामद हुए जिनमें करीब 1200 से अधिक विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट के पैकेट रखे थे।
आरोपियों के विरुद्ध सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 7 एवं 20 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस द्वारा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।