इंदौर में पकड़ीं गयी सोनू मंसूरी के पीएफआई से हैं संबंध।
भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इंदौर में पकड़ी गई सोनू मंसूरी के प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध होने कि जानकारी सामने आई है। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि पीएफआई जैसे संगठन प्रदेश में कभी सर नही उठा पाएंगे।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि पूछताछ में सोनू मंसूरी ने खुद स्वीकार किया है कि वह प्रतिबंधित पीएफआई औऱ पीस पार्टी के लिए काम करती है। इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसके साथ और कौन कौन लोग जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी।
प्रतिबंधित पीएफआई की मदद करनेवालों को बख्शेंगे नहीं।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश की शांति भंग करने वालो के खिलाफ हम पहले भी सख्त थे आज भी हैं। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई हो या अन्य कोई संगठन, इनके साथ जो भी खड़ा होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।शांति भंग करने का प्रयास करने वालो के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वह नज़ीर बनेगी।
बता दे कि इंदौर शहर में पठान फिल्म का विरोध करने के दौरान हुई घटनाओं में बजरंग दल के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। जब इन्हें कोर्ट मेंं पेश किया गया तो एक संदिग्ध महिला सोनू मंसूरी को पकड़ा गया।बताया जाता है कि वह कोर्ट रूम में वीडियो बना रही थी और फोटो खींच रही थी। उसने पुलिस को बताया कि महिला अधिवक्ता नूरजहां खान के कहने पर उसने यह काम किया। यह वीडियो इस्लामिक पॉलिटिकल ऑर्गेनाइजेशन पीएफआई को भेजे जाने थे।