महापौर भार्गव ने नई पद्धति से किया सड़क निर्माण का शुभारंभ।
सभी डामर की सड़कों को नई तकनीक से किया जाएगा रिप्लेस।
बार – बार पेचवर्क की नहीं पड़ेगी जरूरत।
इंदौर : शहर में पहली बार डामर की सड़क के बजाय व्हाइट टापिंग सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को डेंटल कॉलेज चौराहा से एबी रोड तक इस पद्धति से बनाई जाने वाली सड़क का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, स्थानीय पार्षद श्रीमती पंखुड़ी डोसी सहित निगम के अधिकारी अभय राजनगांवकर,डी आर लोधी,राजेंद्र गरोठिया भी उपस्थित रहे ।
इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि प्रदेश में नगर निगम इंदौर पहला नगरीय निकाय है जो व्हाइट टॉपिंग पद्धति से सड़क बनाने का काम शुरु कर रहा है। दीपावली के पूर्व इसका भूमि पूजन किया गया था अब इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
सभी डामर की सड़कें व्हाइट टापिंग पद्धति से करेंगे रिप्लेस।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर की वह सारी सड़के जो डामर की हैं, जिन पर हर बार पेंच वर्क करना पड़ता है,को व्हाइट टापिंग पद्धति से रिप्लेस किया जाएगा ताकि शहर की सड़कें लंबे समय तक मेंटेनेंस फ्री रहे।
मध्य प्रदेश की पहली व्हाइट टॉपिंग की सड़क इंदौर में।
व्हाइट टापिंग सीमेंट कांक्रीट तकनीक में मिलिंग मशीन की मदद से पुरानी डामर की सड़क की ऊपरी परत स्क्रेप कर कांक्रीट का मोटा लेप किया जाता है। इससे समय और संसाधनों की बचत होती है। व्हाइट टापिंग सीमेंट कांक्रीट तकनीक में एम-40 ग्रेड सीमेंट कांक्रीट में फाइबर बुरादा भी उपयोग किया जाता है। इस पद्धति से सड़कों की स्ट्रेंथ बनी रहेगी। भविष्य में हमको 25 दिन तक तरी कर के सड़क मजबूती के लिए रुकना नहीं पड़ेगा,अगर आवश्यकता पड़े की आज सड़क बना कर कल उसका उपयोग करना हैं तो वो तकनीक कारगर साबित हो सकती है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश और मध्य प्रदेश में इंदौर, रोड कंस्ट्रक्शन के मामले में लगातार नवाचार करता रहता है,जितनी भी डामर की सड़कें हैं, उन्हें इस नई पद्धति से रिप्लेस किया जाएगा ताकि उन्हें बार – बार मेंटेनेंस की जरूरत न पड़े।