इंदौर : प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार को कोविड केअर सेंटर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां काम कर रहे डॉक्टर और मेडिकल टीम से चर्चा की और कोविड केअर सेंटर में इलाज करा रहे मरीजों का हाल जाना । मंत्री सिलावट ने वहां मिलने वाले खाने की क़्वालिटी से लेकर व्यायाम की जानकारी लेते हुए कोविड मरीजों की हौसला अफ़जाई की । उन्होंने ब्लैक फंगस मरीजो के संबंध में भी डॉक्टरों से बात की । मंत्री तुलसी सिलावट ने सत्संग परिसर में खाना बनाने वाले से लेकर सिक्योरिटी में लगे गार्ड को उनकी सेवाओ और योगदान के लिए सराहा। उन्होंने कहा आपकी अमूल्य योगदान ने सरकार और मरीजो को काफी मदद दी है आपके योगदान को भुलाया नही जा सकता । मैं और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आपको धन्यवाद अर्पित करते है । इस मौके पर डॉक्टर अमित मालेकर,डॉ कपिल भल्ला,डॉ दिनेश गोयल,डॉ संतोष सिसोदिया ,कैप्टन संत्री सिंह नेगी ,डॉ पटेल व मंजूर बेग़ मौजूद थे ।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने मां अहिल्या कोविड सेंटर का लिया जायजा, मरीजों की सेवा कर रहे लोगों को दिया धन्यवाद
Last Updated: June 5, 2021 " 01:34 am"
Facebook Comments