इंदौर : उत्तर भारत में छा रहा घना कोहरा रेल यातायात में भी बाधक बन रहा है। कई ट्रेनें विलंब से आने के कारण रिशेड्यूल की जा रही हैं। प्रयागराज एक्सप्रेस भी विलंब से आने के कारण रिशेड्यूल की गई है।
रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि गाड़ी संख्या 14115 डॉ.अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस का पेयरिंग रेक विलम्ब से चलने के कारण 03 जनवरी, 2024 को इस ट्रेन को 04.30 घंटा रिशेडयूल किया गया है, अर्थात् यह ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर महू से 15.45 बजे चलेगी।
Facebook Comments