अन्य जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को भी भेजे गए प्रशस्ति पत्र।
इंदौर : शहर में हाल ही में संपन्न हुए प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह गुरुवार दो फरवरी को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति मे पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह पलासिया चौराहा इंदौर पर आयोजित किया गया। इस दौरान अति पुलिस आयुक्त नगरीय (कानून व्यवस्था) इंदौर मनीष कपूरिया, अति पुलिस आयुक्त नगरीय (क्राइम) इंदौर राजेश हिंगणकर, अति पुलिस आयुक्त नगरीय (यातायात) इंदौर महेशचंद्र जैन, पुलिस उपायुक्त नगरीय इंदौर, अति पुलिस उपायुक्त नगरीय इंदौर सहित शहर के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचरियो को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अंतराष्ट्रीय स्तर का आयोजन था, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था एवं उसका सफल संचालन एक बडी चुनौती थी, जिस पर पूरे देश व विश्व की निगाहें थीं। उन्होंने प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था करने एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शहर के पुलिसकर्मियों, प्रदेश के अन्य जिलो से आए पुलिस बल के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि अन्य जिलो से आए पुलिस बल के प्रशस्ति पत्र, संबंधित जिलों में भेजे गए हैं।
कार्यक्रम में बताया गया कि प्रवासी सम्मेलन में आए कई देशों के प्रवासियों ने इंदौर पुलिस द्वारा किए गए नवाचार (मूक -बधिर हेल्पलाइन) की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी ने किया।