इंदौर: विधायक आकाश विजयवर्गीय गंजी कम्पाउंड में क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के नाते पीड़ित परिवारों {किराएदारों } के बुलावे पर उनकी मदद के लिए गए थे। निगम अधिकारी कथित रूप से खतरनाक घोषित मकान में रह रहे किराएदारों और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे थे। क्षेत्रीय विधायक होने के नाते आकाश ने निगम अधिकारियों के बर्ताव पर ऐतराज जताया तो उनके साथ भी बदतमीजी की गई। आकाश ने निगमायुक्त को भी मकान के फोटो भेजकर कार्रवाई रोकने का आग्रह किया था। उनके आग्रह की निगम अधिकारियों द्वारा अनदेखी की गई। यही नहीं कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने जनप्रतिनिधि होने के बावजूद ताबड़तोड़ ढंग से आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ कायमी कर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ जेल भिजवा दिया जबकि किराएदार परिवार की जिन महिलाओं के साथ निगम अधिकारियों ने अभद्रता की उनकी रिपोर्ट लिखने की बजाए उन्हें थाने से भगा दिया गया। बीजेपी के शहर अध्यक्ष गोपी नेमा और अन्य नेताओं ने ये बात कहते हुए ऐलान किया कि बीजेपी पूरी मजबूती से आकाश विजयवर्गीय के साथ खड़ी है।
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि समूचे प्रशासन का कांग्रेसीकरण हो गया है। अधिकारी कांग्रेस नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं। इसके विरोध में बीजेपी सड़क से विधानसभा तक लड़ाई लड़ेगी। इसकी शुरुआत धरना- प्रदर्शन से होगी। शुक्रवार 28 जून को राजवाड़ा चौक में दोपहर 12 से 3 बजे तक धरना दिया जाएगा। पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता धरना आंदोलन में शामिल होंगे।
प्रशासन के कांग्रेसीकरण के खिलाफ बीजेपी देगी धरना
Last Updated: June 27, 2019 " 08:12 pm"
Facebook Comments