प्रशासन ने कसा प्रॉपर्टी ब्रोकरों पर शिकंजा, एक को भेजा जेल

  
Last Updated:  October 22, 2021 " 06:41 am"

इंदौर : प्रॉपर्टी ब्रोकर यानी दलालों के खिलाफ प्रशासन ने जो कार्रवाई शुरू की, उसमें एक बड़े चर्चित दलाल उमेश डेमला को जेल भेज दिया गया । कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर पिछले दिनों 9 दलालों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए थे। ये दलाल डायरियों पर कई कालोनियों में प्लॉट बेच चुके हैं। आने वाले समय में जनता और निवेशकों के साथ ठगी न हो लिहाजा प्रशासन ने इन दलालों पर शिकंजा कसा है। बताया जाता है कि गुरुवार को अपर कलेक्टर राजेश राठौर की कोर्ट में 6 दलालों की पेशी हुई, जिनमें संजय मालानी ,सुनील जैन, गौतम जैन, गणेश खंडेलवाल ,कमल गोयल, के साथ उमेश डेमला भी शामिल था। 5 दलालों को बांड ओवर किया गया लेकिन उमेश डेमला को 107 और 116 सीआरपीसी के तहत जेल भेज दिया गया। बता दें कि पिछले दिनों डायरियों पर सबसे अधिक भूखंड उमेश डेमला ने ही बेचे हैं, जिनमें शहर के चर्चित ग्रुप और कॉलोनाइजर शामिल रहे। रेडीमेड कॉम्प्लेक्स के अपने दफ्तर पर ही डेमला दलाली की राशि एकत्रित करता था और वहां का अध्यक्ष भी है। . इसके पूर्व डेमला ने मालवा वनस्पति के भूखंड भी रेडीमेड व्यापारियों को बेचे और व्यापारी इस मामले में भी ठगी का शिकार हुए। इसकी कई शिकायतें जिला प्रशासन तक पहुंची। कई शिकायतों के मद्देनजर डेमला को जेल भेजने के आदेश दिए गए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *