प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट का फ़िल्म महोत्सव 24 मार्च से..
Last Updated: March 5, 2022 " 05:37 pm"
इंदौर : प्रेस्टीज़ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा 24 मार्च से चार-दिवसीय फ़िल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस फ़िल्म महोत्सव के दौरान डॉ. एन एन जैन 48 घण्टे शार्ट फ़िल्म मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत युवा, विभिन्न विषयों पर 48 घण्टे में संक्षिप्त चलचित्र का निर्माण कर अपनी फ़िल्म निर्माण कला का प्रदर्शन करेंगे।
शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी एमेचुअर व प्रोफेशनल कैटेगरी में फ़िल्म का निर्माण करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को एमेचुअर श्रेणी में रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपए और प्रोफेशनल श्रेणी में रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपए शुल्क देना होगा।
विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार।
शॉर्ट फ़िल्म कॉम्पिटिशन के विजेता को 21, 000 रुपए कैश प्राइज़ से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के मुख्य जूरी होंगे प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा , स्वानंद किरकिरे , राज शांडिल्य, मालिनी मिश्रा , वैभव विशाल एवं राम बुंदेला।