समाजसेवी मदन परमालिया विद्यादेवी कक्कड़ स्मृति सम्मान से सम्मानित

  
Last Updated:  October 2, 2023 " 09:13 pm"

इंदौर : अमराई वरिष्ठ नागरिक परामर्श एवं कल्याण संघ द्वारा एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली विभूतियों के साथ सामाजसेवियों, स्वतंत्रता सेनानी एवं युवाओं को भी सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष निरंजन सिंह जादौन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि इन्दौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर थे। विशेष अतिथि के बतौर मेदांता हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव और जान स्मॉल फायनेंस बैंक के रीजनल मैनेजर बालकृष्ण मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम के सभापति मुन्नालाल यादव ने की।

विद्यादेवी कक्कड़ स्मृति सम्मान से नवाजे गए मदन परमालिया ।

इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ समाज सेविका स्व. श्रीमती विद्यादेवी स्मृति सम्मान से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य करने वाले समाजसेवी मदन परमालिया को सम्मानित किया गया। शतायु सम्मान स्वतंत्रता सेनानी बसंतीलाल पाण्डे को प्रदान किया गया। इसके अलावा सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. सतीश शुक्ला, रमेश मंगल, नीता जोशी, अशोक तावसे, प्रो. डॉ. आर.के. शर्मा, डॉ. हरि सेठिया, श्रीमती मनोरमा चौहान, मेघदास पेनदाय, गंभीरसिंह जादौन, हरेराम वाजपेयी, श्रीमती कमला अग्रवाल, जिब्राईल खान, सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक एन.एस. जादौन, डॉ. आर.के. शर्मा, के.के. बिरला, एम.सी. शर्मा, ए.डी. पाटील, आनंद श्रीवास्तव, रामेश्वर कुशवाह, ओम दरबार, राकेश अजमेरा, पी.एम. तापसे, एस.आर. पाटीदार, अनिल चिताम्बरे, श्रीमती रेणु कोतवाल, श्रीमती पीता वाडिया आदि को भी सम्मानित किया गया।

स्वागत भाषण संस्था अमराई चौपाल के अध्यक्ष एन.एस. जादौन ने दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस की उपयोगिता एवं संस्था द्वारा वृद्धजनों के हितों में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन जी.एस. पाठक ने किया। आभार डॉ. आर.के. शर्मा ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *