पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को अर्पित किए गए श्रद्धासुमन

  
Last Updated:  October 21, 2022 " 05:57 pm"

इंदौर : कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर 2022 को 15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल महेश गार्ड लाइन इन्दौर में श्रद्धाजलि कार्यकम शोक परेड (पुलिस स्मृति दिवस) आयोजित की गई । इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.ए.पी.टी.सी. इन्दौर डॉ. वरुण कपूर एवं समस्त उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

बता दें कि लद्दाख स्थित हॉट स्प्रिंग की यात्रा देश के प्रत्येक पुलिस कर्मचारियों के लिए तीर्थ है। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक करम सिंह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उनके 20 सहयोगी 21 अक्टूबर 1959 को अन्य दिन की तरह हॉट स्प्रिंग जो कि समुद्र तल से 4681 मीटर स्थित है, भारतीय सीमा पर गश्त पर थे, तभी चीनी सैनिकों ने पहाड़ी की चोटी से भारतीय गश्ती दल पर हमला बोला जिसमें 11 वीर सपूत शहीद हुए व अन्य को कैदी बना लिया गया। समूचे भारत की पुलिस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाती है। सभी पुलिस इकाइयां उस वर्ष शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद करती हैं।

बीते एक वर्ष में मप्र के 16 पुलिसकर्मी शहीद हुए।

एक सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक की अवधि में कुल 264 अधिकारी और कर्मचारी कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए। जिसमें मध्यप्रदेश से 16 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हैं। शहीदों के नाम का वाचन यांगचेन डोलकर भुटिया (गापुरी) सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इन्दौर द्वारा किया गया। प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, आरएपीटीसी, जिला बल एवं होमगार्ड, इन्दौर के प्लाटून सहित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा शहीदों को सलामी दी गई ।

पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) इंदौर राकेश गुप्ता, पुलिस आयुक्त इन्दौर हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मनीष कपूरिया पुलिस उप महानिरीक्षक (ग्रामीण) इन्दौर सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस स्मृति दिवस परेड की कमाण्ड मोती उर रहमान एसीपी आजाद नगर, इन्दौर एवं उप कमान मनोज खेडुलकर निरीक्षक (विसबल) प्रथम वाहिनी विसबल इन्दौर द्वारा की गई ।

कार्यक्रम में बडी संख्या में आरएपीटीसी, इन्दौर/ पीटीसी, इन्दौर के प्रशिक्षणार्थी, गणमान्य नागरिक एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भी उपस्थित होकर कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने वाहन रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *