प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट में डॉ. डेविश जैन ने फहराया तिरंगा

  
Last Updated:  January 27, 2025 " 01:47 pm"

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीआईएमआर) में 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत माहौल में मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रेस्टीज समूह के सह-संस्थापक, प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन और प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. डेविश जैन ने राष्ट्रध्वज फहराया।
इस मौके पर अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. जैन ने कहा, “भारत एक युवा देश है, और इसकी प्रगति का आधार हमारी युवा पीढ़ी है। हमें अपने लक्ष्य पर अडिग रहकर तब तक प्रयास करना चाहिए, जब तक हम अपने उद्देश्यों को प्राप्त न कर लें। शिक्षा और कृषि, दोनों ही हमारे देश के विकास के मजबूत स्तंभ हैं। प्रेस्टीज ग्रुप इन दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। हमारा कर्तव्य है कि हम संविधान निर्माताओं के आदर्शों और उनके योगदान से प्रेरणा लेकर भारत को एक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।”
डॉ. जैन ने भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहें और देश के विकास में सक्रिय भागीदार बनें।
कार्यक्रम में पीआईएमआर के ग्रुप डायरेक्टर डॉ.एस.एस. भाकर ने पर्यावरण सुरक्षा और ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों और फैकल्टी से अनुरोध किया कि वे अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर ऊर्जा की बचत करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को फरवरी माह में 20% बिजली बचाने का संकल्प भी दिलवाया।
समारोह के दौरान छात्रों ने नृत्य, कविता, भाषण और नाटक के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनमें संविधान सभा के गठन और भारतीय संविधान की ऐतिहासिक यात्रा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का समापन प्रेस्टीज यूजी के डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस. रमन अय्यर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने कहा, “इस तरह के आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ नई पीढ़ी को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हैं।”
इस अवसर पर पीआईएमआर के डायरेक्टर इंजीनियर कपिल जैन, पूजा जैन सहित प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राएं और शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन संस्थान के वरिष्ठ फैकल्टी डॉ. सौरभ सिंह, अश्रु मित्रा और उनकी टीम के निर्देशन में किया गया। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (पीजी), प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च के साथ साथ प्रेस्टीज शिक्षण समूह के अन्य संस्थानों में भी 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *