प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान का हंगरी की यूनिवर्सिटी के साथ करार

  
Last Updated:  June 26, 2022 " 04:21 pm"

संस्थान के मास कम्युनिकेशन के छात्र हंगरी के यूनिवर्सिटी में एक सेमेस्टर का अध्ययन कर सकेंगे।

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन विभाग का हंगरी की बुडापेस्ट मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी से मीडिया स्टूडेंट एवं अकादमिक एक्सचेंज प्रोग्राम को लेकर करार हुआ है। समझौते के तहत अब प्रेस्टीज प्रबंधन शोध संस्थान, इंदौर के मास कम्युनिकेशन के छात्र एक सेमेस्टर की पढ़ाई बुडापेस्ट मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी, हंगरी में जाकर कर सकेंगे। वहां के छात्र भी प्रेस्टीज संस्थान में मीडिया की पढ़ाई एवं कल्चरल एक्सचेंज के लिए आ सकेंगे। इस समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (यूजी ) के डायरेक्टर डॉ. सुब्रह्मण्यम अय्यर ने कहा कि मीडिया का आज जिस तेज़ी से विस्तार हो रहा है और मीडिया तकनीक जिस तेज़ी से बदल रही है, ऐसे में दो प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के बीच हुआ यह समझौता, प्रेस्टीज संस्थान के मीडिया छात्रों को ग्लोबल एक्सपोज़र व नई दिशा देगा। वो देश दुनिया में मीडिया में आए बदलाव को खुद देख पाएंगे तथा वहां के छात्रों से संवाद स्थापित कर पाएंगे, आपस में अनुभव और स्किल्स का आदान प्रदान कर पाएंगे। पीआईएमआर जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ (प्रो) जुबेर खान ने कहा कि इस समझौते से संस्थान के छात्रों को अनुभवी मीडिया प्रोफेशनल्स एवं मीडिया शिक्षकों का सान्निध्य उनकी क्रिटिकल थिंकिंग और हुनर को नया आयाम देगा। वे वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना पाएंगे।

पीआईएमआर के डिप्टी डायरेक्टर, डॉ प्रतीक शर्मा ने कहा कि प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के छात्र ना सिर्फ न्यूज़ इंडस्ट्री, एडवरटाइजिंग एवं पीआर के क्षेत्र में अपने संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं बल्कि फिल्म जगत के यशराज प्रोडक्शन एवं इरोस इंटरनेशनल जैसे शीर्ष फिल्म निर्माण कम्पनियों के लिए भी कार्य कर रहे हैं। संस्थान के कई छात्र फिल्म निर्माण एवं निर्देशन हेतु अंतरराष्ट्रीय ख्याति एवं पुरस्कार भी अर्जित कर चुके हैं। प्रो. खान ने कहा कि आगामी प्रेस्टीज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बुडापेस्ट मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी की सक्रिय भागीदारी रहेगी। वहां के मीडिया छात्र एवं प्रोफेसर इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *