इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा स्कीम न. 74 स्थित प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान यू जी कैंपस के परिसर में पांचवा प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल गुरुवार से प्रारम्भ हो रहा है। फिल्म महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार शाम 7 बजे
भारतीय फिल्म एवं रंगमंच जगत की जानी मानी हस्तियां, अखिलेंद्र मिश्रा (अभिनेता), मानिनी डे (अभिनेत्री ), राज शांडिल्य (निर्देशक), आलम खान (अभिनेता) और प्रदेश सरकार के मंत्रियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान रूस, फ्रांस सहित देश, विदेश के ख्याति प्राप्त निर्देशकों द्वारा निर्मित एवं निर्देशित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस फिल्म महोत्सव में एमेच्योर तथा प्रोफेशनल केटेगरी में पद्मश्री डॉ एन एन जैन 48 घंटे शार्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिए गए थीम पर दस मिनट की अवधि की फिल्म निर्माण करना होगा। इन्हें फिल्म महोत्सव के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।
फिल्म समारोह के समापन पर जुरी सदस्यों द्वारा विभिन्न श्रेणियों में चयनित उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा। फ़िल्म महोत्सव के बीच ड्राइव इन सिनेमा, मास्टर क्लास, म्यूज़िकल प्ले और कॉन्सर्ट के आयोजन के साथ साथ रेडियो जॉकी द्वारा फ़िल्म कलाकारों के साथ फ़िल्म विधा से संबंधित विषयों पर वार्तालाप भी किया जाएगा।
प्रेस्टीज प्रबन्ध संस्थान में गुरुवार से प्रारंभ होगा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव
Last Updated: March 24, 2022 " 01:01 am"
Facebook Comments