इंदौर : सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग़ ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर पीली गैंग के प्रहार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम की तानाशाही चरम पर पहुँच गई है। आम जनता के साथ मारपीट, गालीगलौज और बुरा सलूक करने के लिए कुख्यात निगम कर्मियों ने सच और आम जनता के हक़ की आवाज़ उठाने वाले मीडिया संस्थानों को भी नही बख्शा।सांध्यकालीन अखबार खुलासा फर्स्ट के दफ्तर में घुसकर जिस प्रकार की तोड़फोड़ और मारपीट की गई है, सर्वधर्म संघ उसका कड़ा विरोध करता है । मंजूर बेग ने कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट से मांग की है कि इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की जानी चाहिए । आम जनता भय के साए में जी रही है । मंजूर बेग़ ने शहर के सभी जन प्रतिनिधियों से भी मीडिया पर हुए हमले की निंदा करने की मांग की है।
Facebook Comments