प्रेस फोटोग्राफर स्व.अमोल जैन के परिवार के लिए सीएम शिवराज ने स्वीकृत की 4 लाख की सहायता राशि

  
Last Updated:  March 22, 2022 " 09:26 pm"

इंदौर : दिवंगत फोटोग्राफर अमोल जैन के परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह में इस आशय के निर्देश आयुक्त जनसंपर्क को दिए हैं। अमोल जैन का दो दिन पूर्व दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

आर्थिक मदद के लिए मीडियाकर्मी भी आए आगे।

अमोल जैन के परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए साथी मीडियाकर्मी भी आगे आए हैं।धनसंग्रह के उद्देश्य से गठित किए गए वॉटस् एप ग्रुप में अब तक 53हजार 600 रु एकत्र हो गए हैं।
तमाम परेशानियों के बावजूद हमेशा मुस्कुराते रहने और हर बड़े-छोटे मीडियाकर्मियों के चरण स्पर्श कर आदरभाव को आतुर रहने वाले जैन के निधन की सूचना से शहर का मीडिया जगत स्तब्ध रह गया।
तिलक पथ (नवनीत डेरी के सामने) स्थित निवास से शवयात्रा निकली और रामबाग मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रियां, एक पुत्र छोड़ गए हैं।मुखाग्नि पुत्र हर्ष जैन ने दी।
शोकसभा में पत्रकार कीर्ति राणा ने जैन के परिवार की मदद के लिए धनसंग्रह की रूपरेखा रखने के साथ ही 21 सौ रु के सहयोग की घोषणा की।स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल और राजेश राठौर (प्रभात किरण) ने 21-21 हजार रु, अर्जुन राठौर, निरंजन वर्मा और मोहन नरवरिया ने 21-21 सौ, प्रवीण बरनाले ने 11 सौ रु और दस्तक परिवार से अजीज खान ने भी सहयोग कराने का आश्वासन दिया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी शहर से बाहर थे लेकिन उन्होंने भी फोन पर 21सौ रु सहयोग की सूचना देने के साथ ही मीडिया मित्रों और शहर के सामाजिक संगठनों से भी मदद का अनुरोध किया है।अमोल जैन की सहायतार्थ बनाए ग्रुप के लिए प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी को अधिकृत किया गया है, उनके मोबाइल नंबर 94250 56201 पर सहयोग राशि पेटीएम की जा सकती है।धनसंग्रह में एकत्र होने वाली राशि स्व. अमोल के बच्चों के नाम से बैंक में एफडी कराई जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *