इंदौर : भू माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आदिनाथ स्टेट कॉलोनी के कॉलोनाइजर को तेजाजी नगर ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने पीड़ितों से लाखों रुपए लेकर भी प्लॉट नहीं दिए।
थाना प्रभारी तेजाजी नगर आरडी कानवा ने बताया कि आदिनाथ स्टेट कॉलोनी ग्राम नायता मुंडला इन्दौर के प्लाट धारक आवेदक सुभाष जैन, कैलाशचन्द मंगल,ऊषाबाई जैन, अंशुल पाहवा,अशोक यादव,पूजा पाहवा,श्रीमती प्रेमलता अनचेरा कैलाशचन्द्र अनचेरा, राजकुमार जैन अशोक जैन, मीना सिंघई और अशोक यादव ने चंद्राप्रभु होम्स प्रा.लि.इन्डिया की आदिनाथ कॉलोनी बायपास रोड ग्राम नायता मुंडला इन्दौर के अनावेदक कालोनाइजर सरदारमल जैन, रमेश जैन , योगेश जैन, जिनेश जैन व अन्य के विरूध्द शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने प्लॉट के लिए आवेदकों से वर्ष 1997 एवं उसके आसपास के वर्षों में अलग अलग राशि कुल करीबन 15,87,500/- रूपये (जिसका वर्तमान बाजार मुल्य करीबन 15 करोड़ रुपए है) लिए थे पर 23 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी कोई विकास कार्य न करते हुए आवेदकों के पक्ष में प्लॉट की रजिस्ट्रियां नहीं कि और उनके साथ धोखाधडी की।
आवेदकों की शिकायत पर थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 14.12.2021 को आऱोपी सरदारमल जैन,रमेश जैन ,योगेश जैन ,जिनेश जैन अन्य लाभार्थी के विरूध्द अप.क्र.743/2021 धारा 420,409,34 भादवि का पंजीबध्द किया गया । प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर 15.12.2021 को तेजाजीनगर पुलिस टीम व्दारा फरार आरोपीगण रमेश चंद्र जैन पिता रतनलाल जैन उम्र 58 साल नि. 16 बी बख्तावर राम नगर इन्दौर व योगेश पिता सरदारमल जैन उम्र 43 साल नि. 221 टेलीफोन कनाडिया रोड इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपीगणों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों व अन्य फरार आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।