प्लॉट, फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर बिल्डर पुलिस गिरफ्त से बाहर
Last Updated: September 7, 2021 " 11:31 pm"
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर भोपाल में बिल्डर अनवर बेग ने फ्लैट देने के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया। भोपाल में नटवरलाल ठग के रूप में यह बिल्डर जाना जाता है। लोगों को मकान, दुकान, प्लाट, जमीन आदि की 50% मुनाफे पर खरीदी-बिक्री का लालच देता हैं। इसके बाद झूठे एग्रीमेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर उनकी जमीन, प्लाट, फ्लैट हड़प लेता है। आरोपी अनवर का कम से कम 20-25 करोड़ राशि का लेन-देन है। पुलिस थानों में शातिर ठग अनवर बेग के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हैं, बावजूद इसके अभी भी वह खुला घूम रहा है। पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही है।