इंदौर : रैपिडो वाहन चालकों द्वारा की गई लूट की घटना का खुलासा करते हुए लसूडिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।रैपिडो पर बुकिंग की प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी वाहन चालकों द्वारा लूटा गया एक रेडमी नोट कंपनी का मोबाइल फोन, एक वीवो V20 कंपनी का मोबाइल फोन तथा एक asus vivobook कंपनी का लैपटाप व लैपटाप चार्जर पुलिस ने बरामद किया है।
आरोपी व उसका साथी फरियादी राज शेखर पिता रमापद दत्त उम्र 27 साल नि.जिला अगरतला राज्य त्रिपुरा हाल मुकाम म.न. 218 बापजी नगर इन्दौर द्वारा रैपिडो बाइक की बुकिंग कैंसिल करने के बाद रैपिडो लोकेशन के आधार पर उसके घर जा पहुंचे और दो मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर आदि लूटकर भाग निकले। बीती 07 अप्रैल को हुई इस घटना की रिपोर्ट फरियादी ने लसूडिया पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसूडिया पुलिस ने अपराध क्रमांक 421/2024 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम 1.शिवम उर्फ शिवेन्द्र सेन उम्र 18 साल नि. ग्राम रामड़ीहा पोस्ट अमरपुर जिला सीधी और 2. निखिल सिंह गहरवार उम्र 21 सा निवासी गांव- पटेरा, थाना कोतवाली जिला सीधी के रूप में हुई। उक्त जानकारी पर आरोपियों के इंदौर स्थित निवास स्थान मां कृपा बैकरी के पास गणेश नगर खण्डवा नाका जिला इन्दौर पर दबिश देकर दोनों बदमाशों को धर – दबोचा गया। उनके कब्जे से 1,25,000 रुपये कीमत का लूटा गया मश्रुका बरामद किया गया एवं लूट में प्रयोग की गई डेस्टनी स्कूटी को भी जब्त किया गया ।
दोनों आरोपियों के खिलाफ विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।