इंदौर : गरीब फल व सब्जी वालों को जेल भेजने की प्रशासन की कार्रवाई उचित नहीं है। सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बेग ने प्रशासन की कार्रवाई की निदा करते हुए कहा कि इंदौर में जब से कोरोना की लहर आई है, ठेला कारोबारियों से लगाकर सभी व्यापारियों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया है। अब जब ईश्वर की कृपा और जनता के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जंग शहर जीतने जा रहा है, ऐसे में गरीब फल- सब्जी व्यापारियों को पकड़कर उन्हें जेल में डाल देना अमानवीयता है। गरीब फल फ्रूट वाले अपने परिवार का बड़ी मुश्किल से पालन पोषण कर रहे हैं ऐसे में उन पर कार्रवाई करना ठीक नहीं है।
छोटे व्यापारियों को मिले छूट।
मंजूर बेग ने मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री से आग्रह किया है कि 1 जून से लॉकडाउन खोलने का जो प्रस्ताव है, उसमें ठेले पर फल- सब्जी बेचनेवाले और गरीब व छोटे व्यापारियों का खास ध्यान रखा जाए, जिससे वह अपने परिवार का भरण- पोषण कर सकें ।