इंदौर : ग्रीन फील्ड स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस नहीं जमा करने पर छात्रों पर इतना दबाव बनाया गया है कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली । बताया जाता है कि हरेंद्र सिंह नाम के इस छात्र ने बार-बार स्कूल द्वारा फीस मांगे जाने से व्यथित होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे गुस्साए जागो पालक जागो समूह ने शनिवार को शहर के चार प्रमुख चौराहों पर मृतक छात्र को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा ,रीगल चौराहा, देवी अहिल्या प्रतिमा राजवाड़ा और महू नाका चौराहा पर बड़ी संख्या में पालकों और लोगों ने पहुंचकर हरेंद्र को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
पालकों ने कहा कि स्कूलों द्वारा जिस तरह से फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है उससे बच्चे डिप्रेशन में आ रहे हैं। राज्य सरकार ने सिर्फ ट्यूशन फीस लेने को लेकर आदेश जारी किए हैं, लेकिन स्कूल संचालक नहीं मान रहे हैं। पूर्व पार्षद संजय कटारिया ने भी बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पर हरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के इस संकट काल में स्कूल संचालकों को संवेदनशीलता दिखाते हुए फीस माफ करना चाहिए।
फीस को लेकर स्कूल प्रबंधन के दबाव में खुदकुशी करने वाले छात्र को पालक संघ ने दी श्रद्धांजलि
Last Updated: September 5, 2020 " 08:07 pm"
Facebook Comments