फूटी कोठी फ्लायओवर के निर्माण कार्य का आईडीए अध्यक्ष ने किया अवलोकन

  
Last Updated:  April 11, 2023 " 12:42 am"

अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी और विशिष्टजन रहे मौजूद।

इंदौर : विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने सोमवार को जन् प्रतिनिधियों के साथ संतश्री सेवालाल महाराज (फूटी कोठी) चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लायओव्हर निर्माण कार्य का अवलोकन किया , यातायात को सुगम बनाने एवं आमजन की सुविधा हेतु प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे फ्लायओव्हर के निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित डाइवर्शन का अवलोकन भी चावड़ा ने किया। इस दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरपी अहिरवार, सांसद शंकर लालवानी महापौर पुष्यमित्र भार्गव क्षेत्र की विधायक मालिनी गौड़, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ,पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला गोलू, पार्षदगण कमल लड्ढा, सानू शर्मा, श्रीमती सलूजा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि इंदौर के यातायात को सुव्यवस्थित करने की दिशा में प्राधिकरण द्वारा शहर में कुल 11 फ्लायओवर बनाए जाने हैं, जिनमें से 4 फ्लायओवर का भूमि पूजन मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कराया जा चुका है। इन फ्लायओवर का निर्माण तेज गति से करने के निर्देश दिए गए हैं ।संतश्री सेवालाल (फूटी कोठी) चौराहा पर प्रस्तावित फ्लायओवर की लंबाई 610 मीटर एवं चौड़ाई 24 मीटर होगी। इसके निर्माण पर लगभग 55 करोड़ रुपए व्यय होंगे, इस फ्लायओवर के बन जाने से धार रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक सीधे एबी रोड व अन्नपूर्णा मार्ग की ओर निर्बाध जा सकेगा। इसके नीचे लगभग 45 मीटर का ऑब्लिगेटरी स्थान रखा गया है जिसमें फ्लायओवर के नीचे से गुजरने वाला ट्रैफिक जो महू नाके की ओर से आ रहा है, सीधा फूटी कोठी और उससे लगी कालोनियों से होकर राऊ पीथमपुर की ओर निकल सकेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *