फोटो जर्नलिज्म में भविष्य बनाने के लिए धैर्य और संयम जरूरी

  
Last Updated:  April 9, 2025 " 03:40 pm"

फोटो जर्नलिज्म वर्कशॉप में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राजेश कुमार सिंह ने साथियों को दिए उपयोगी टिप्स।

इंदौर : फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में अगर भविष्य बनाना है तो व्यक्ति को संयम और धैर्य से काम करना होगा। यह जर्नलिज्म की वह विधा है जिसमें रिपोर्टर से पहले फोटो जर्नलिस्ट खड़ा होता है। वह काम के दौरान अप्रिय स्थिति का भी शिकार बन जाता है और कई मौकों पर सम्मान का हकदार भी होता है। यह बात एसोसिएटेड प्रेस-एपी के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राजेश कुमार सिंह ने कही। वे मंगलवार को इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव के दूसरे दिन फोटो जर्नलिज्म वर्कशॉप में बोल रहे थे।

लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें फोटो जर्नलिस्ट।

श्री सिंह ने कहा कि फोटो जर्नलिस्ट साथियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सबसे पहले उस तस्वीर को क्लिक करें, जिसका आदेश उसे असाइनमेंट ने दिया है। इसके बाद समय बचता है तो तस्वीर की गुणवत्ता निखारने के लिए और फोटो भी लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे फोटो के लिए कभी-कभी कई दिन का इंतजार भी करना पड़ता है। उन्होंने फोटोग्राफी विधा के कई तकनीकि पहलुओं को भी साझा किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह वर्कशॉप फोटो जर्नलिस्ट साथियों का एक्सीलेंस बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

कॉन्क्लेव के इस द्वितीय सत्र में पद्मश्री भालू मोढ़े, अपर पुलिस आयुक्त अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष शर्मा और राजस्थान अजमेर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इस सत्र में इंदौर प्रेस क्लब और इंदौर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी – बदलता इंदौर विषय पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता तथा भगोरिया पर्व पर आयोजित फोटो स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित किया गया। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इस मौके पर भगोरिया पर्व पर आयोजित फोटो एक्जीबिशन का उद्घाटन भी किया।

अतिथियों का स्वागत अखिल हार्डिया, इंदौर प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी, प्रवीण बरनाले, सुरेश सालुंके, डॉ. राकेश शिवहरे, संदीप जैन, श्याम कामले ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया।

ये रहे प्रतियोगिता के विजेता :-

इंदौर नगर निगम और इंदौर प्रेस क्लब द्वारा स्मार्ट सिटी – बदलता इंदौर विषय पर आयोजित फोटो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार देवेन्द्र मालवीय, द्वितीय पुरस्कार कपिल वर्मा, तृतीय पुरस्कार प्रफुल्ल चौरसिया (आशु) को प्राप्त हुआ। पांच विशेष पुरस्कार राजू पंवार, रामचंद्र गंगा, नवीन मौर्य, दीपक चौरसिया पटेल, आनंद शिवरे को प्रदान किये गए।

भगोरिया पर्व 2024 फोटोग्राफी स्पर्धा मेें प्रथम पुरस्कार विशाल चौधरी, द्वितीय पुरस्कार प्रफुल्ल चौरसिया (आशु) और तृतीय पुरस्कार रवीन्द्र सेठिया को प्रदान किया गया। इस स्पर्धा में अम्बर नायक, जीतू शिवरे और सुधीर वर्मा को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *