सम्मेलन में उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री वन-टू-वन चर्चा करेगें
कमिश्नर श्री संजय दुबे की अध्यक्षता में आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में फ्रेंड्स ऑफ एम.पी.-2018 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर श्री दुबे ने अधिकारियों से कहा कि वे आगामी 3 और 4 जनवरी 2018 को होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियां आज से ही शुरू कर दें। इस कार्यक्रम में आगंतुकों के ठहरने की व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होनेे कहा कि सुपर कॉरिडोर को सम्मेलन के लिए विशेष रूप से सजाया जायेगा। एयरपोर्ट से डेढ़ किलोमीटर तक जगह-जगह बैेनर व पोस्टर कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। सुपर कॉरिडोर पर साफ-सफाई, पौधों का रखरखाव, मार्किंग आदि का काम इंदौर विकास प्राधिकरण करेगा। सुपर कॉरिडोर पर म.प्र. के स्वच्छता में टॉप-22 शहरों को भी प्रदर्शित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि इस आयोजन में कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। आगंतुकों को आसपास के पर्यटन केन्द्रों – उज्जैन, माण्डु, ओंकारेश्वर आदि का भ्रमण कराया जायेगा। 3 व 4 जनवरी 2018 को ब्रिालियंट कॉवेंशन सेंटर पर दो दिन में पांच सत्र होगें। इसमें एक सत्र उद्घाटन सत्र होगा। प्रचार-प्रसार और “”लोगो” बनाने का काम म.प्र. माध्यम भोपाल करेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उद्योगपतियों से अलग से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, आयुक्त नगर निगम श्री मनीष सिंह, सी.ई.ओ. आई.डी.ए. श्री गौतम सिंह आदि मोजूद थे।