बड़े बकायादारों के खिलाफ नगर निगम ने की जब्ती/कुर्की की कार्रवाई

  
Last Updated:  February 11, 2023 " 07:08 pm"

कई संस्थानों को किया गया सील।

इंदौर : करदाताओं से बकाया संपतिकर, व जलकर की राशि वसुल करने के साथ ही जिन करदाताओं द्वारा समय पर करो का भुगतान नही किया जा रहा है, उनको बार-बार नेटिस देने के बाद भी वे बकाया कारों का भुगतान नही करते है तो उनके विरूद्ध जप्ती/कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में जोन क्रमांक 08 के तहत सतीश मधुकर पाटिल अनुराग नगर पर बकाया राशि 71939 रूपये, एम बशीर कुटटी एसआर कम्पाउण्ड लसुडिया बकाया राशि 68794 रूपये, वाघेला गार्डन स्कीम नंबर 134 पर बकाया राशि 6 लाख होने से जब्ती – कुर्की की कार्रवाई की गई। जोन 05 के तहत सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा खातीपुरा धर्मशाला कबीटखेडी, सिद्धी विनायक पैनी भाग कबीटखेडी, लैनार्ड डेव्लपर प्रायवेट लिमिटेड कबीटखेडी व संदीप सुरेन्द्र गुप्ता कबीटखेडी पर भी जब्ती/कुर्की की कारवाई कर संस्थान सील किया गया। जोन कमांक 10 में सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा अरूणा त्रिवेदी, भारती मोहनलाल, रेखा शर्मा ओल्ड पलासिया, कमलेश गुप्ता शीतल नगर, लियो विल्सन पुष्प नगर पर बकाया संपतिकर होने से जब्ती/कुर्की की गई। जोन क्रमांक13 में राजकुमार, शांतिलाल, रामचन्द्र, विभुति शर्मा भवानीपुरा पर बकाया संपतिकर होने से जब्ती/ कुर्की की कार्रवाई की गई।

इसके साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर द्वारा बकाया राजस्व होने से विभिन्न जोन क्षेत्रो में बकाया संपतिकर होने से नोटिस भी जारी कर राशि वसूल की गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *