बढती महंगाई के खिलाफ देवास कांग्रेस का जन जागरण मार्च

  
Last Updated:  December 5, 2021 " 01:30 pm"

देवास : आसमान छूती महंगाई के साथ बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम, गैस की बढ़ती कीमतें बेरोजगारी ,यूरिया खाद की कमी और महामारी के दौरान मृत लोगों को मुआवजा राशि दिए जाने जैसे जनहित के मुद्दों को लेकर शहर जिला कांग्रेस द्वारा जन जागरण यात्रा निकाली गई। पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के मार्गदर्शन में आनंद नगर स्थित चौराहे से जन जागरण यात्रा शुरू हुई जो वार्ड क्रमांक 27 28 29 में आनंद नगर, नई आबादी, कर्मचारी कॉलोनी, महात्मा गांधी कॉलोनी होते हुए नई आबादी माताजी रोड चौराहा पर नुक्कड़ सभा के रूप परिवर्तित होकर संपन्न हुई। सभा को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, जन जागरण यात्रा के प्रभारी शौकत हुसैन, पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आपको जगाने आए हैं। केंद्र में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब गैस की टंकी का मूल्य ₹350 था। आज ग्यारस सो रुपए चुका है। पेट्रोल जो ₹65 रुपये लीटर था वह 110 रुपए पर पहुंच चुका है, वहीं डीजल के दाम भी उचे स्तर पर पहुंच गए हैं। मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है। युवा साथियों को बीजेपी सरकार रोजगार नहीं दे पाई है। इन सब मुद्दों पर हम आपको जगाने आएं हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था आज अच्छे दिन कहां है । महंगाई की मार से आम नागरिक परेशान है। किसान परेशान है, युवा परेशान है। आपको सोचना होगा समझना होगा । संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया। आभार जलील कुरैशी ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सर्वश्री पंडित जयप्रकाश शास्त्री, रेखा वर्मा, नजर शेख, जितेंद्र सिंह मोंटू, ज्ञान सिंह दरबार , अजीत भल्ला, आबिद खान, संतोष मोदी, नरेंद्र यादव, जाकिर उल्लाह शेख, संजय कहार वसीम हुसैन सुजीत सांगते, धर्मेंद्र मिश्रा, ईशान राणा, वंदना पांडे, वर्षा निगम, साधना प्रजापति, दीपेश कानूनगो, रोहित शर्मा, इम्तियाज शेख भल्लू, दिग्विजय सिंह झाला, निलेश वर्मा, राधा किशन सोलंकी, राहुल पवार, उमेश गवली, विश्वजीत सिंह चौहान, रवि राठौर, सलीम पठान, मनोज सांगते, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, राजेश जायसवाल, आबिद कुरैशी, प्रमोद सुमन, राकेश शर्मा, राजेश राठौर, मामू, मुन्ना पांडे, इम्तियाज सिद्दीकी, लक्ष्मण दादा, आमिर खान, अंकित करें, मनोहर कुंभकार, शेषन कल्याणे, अमितेश पांडे, सुनील शुक्ला, शाहिद ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *