इंदौर : दाउदी बोहरा समाज के जनसंपर्क मीडिया प्रभारी अली असग़र भोपाल वाला ने बताया कि दाउदी बोहरा समाज की 1126 लोगो की आबादी वाले हुसैनी मोहल्ला बद्री बाग़ कॉलोनी के जागरूक समाजजनों ने 53 वे धर्मगुरु आली क़दर मुफद्दल सौफुद्दीन मोला (त:उ:श) के आदेश अनुसार प्रथमिकता के साथ टीकाकरण करवाया। समाज की सेहत उमूर टीम ने समाजजनों के लिए टीकाकरण कैम्प लगवाकर वैक्सीन लगवाई। बद्री बाग़ कॉलोनी में 18+ 45+ प्लस वाले 565 पुरुष 561 महिलाएं एवं सभी समाजजनों का टीकाकरण पूरा हुआ। टीका लगवाने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है स्वास्थ विभाग इंदौर के पूरे अमले का विशेष सहयोग रहा है, जिससे यह टीकाकरण मुकम्मल हुआ।
Facebook Comments