बांग्लादेश के हालात पर है अमरीका की नजर

  
Last Updated:  December 6, 2024 " 01:34 am"

हिंसा रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए वहां की अंतरिम सरकार,

भारत के साथ अमरीका के हैं मजबूत रिश्ते,

इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में बोली अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्ग्रेट मैक्लोड।

इंदौर : लंदन स्थित अमरीकी दूतावास में पदस्थ अमरीकी विदेश मंत्रालय की दक्षिण एशियाई क्षेत्र की प्रवक्ता मार्ग्रेट मैक्लोड और मुंबई स्थित यूएस कॉन्सुलेट जनरल के प्रवक्ता ग्रेग पार्डो गुरुवार को इंदौर प्रवास पर आए। वे इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे और पत्रकार साथियों से अनौपचारिक चर्चा की। उन्होंने चर्चा के दौरान अमरीकी विदेश नीति से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए। खासकर रूस -यूक्रेन और इजराइल – हमास युद्ध, बांग्लादेश के वर्तमान हालात, भारत अमरीकी द्विपक्षीय संबंध, लोकतांत्रिक व्यवस्था, वीजा, मुद्रा विनिमय आदि मुद्दों पर पूछे गए सवालों के समाधानकारक उत्तर दिए। कुछ सवालों के जवाब कूटनीतिक तरीके से दिए गए।

लोकतांत्रिक मूल्यों का हिमायती है अमरीका।

अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्ग्रेट मैक्लोड ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अमरीका लोकतांत्रिक देश है। वह लोकतांत्रिक मूल्यों, मानवाधिकार व लोगों की धार्मिक आजादी में यकीन रखता है। उसकी कोशिश रहती है की दुनिया के अन्य देशों में भी इन मूल्यों का संरक्षण हो।

रूस हमलावर देश है।

रूस – यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर अमरीकी प्रवक्ता मार्ग्रेट का कहना था रूस हमलावर देश है, जिसने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करते हुए यूक्रेन की संप्रभुता पर हमला किया और उसे तहस – नहस किया है। एक संप्रभु देश के रूप में यूक्रेन को अपनी रक्षा का अधिकार है,अमरीका इसमें उसकी मदद कर रहा है।

बांग्लादेश के हालत चिंताजनक।

सुश्री मार्ग्रेट ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वहां जो भी हो रहा है वो, बेहद चिंताजनक है।अमरीका वहां के हालात पर नजर बनाए हुए है। अंतरिम सरकार को हिंसा रोकने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाना चाहिए। लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों और धार्मिक आजादी की रक्षा होनी चाहिए। वहां जल्द से जल्द चुनाव हों और चुनी हुई सरकार लोगों की आशा – अपेक्षाओं को पूरा करें, यही अमरीका चाहता है। उन्होंने इस बात से इनकार किया की शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट में अमरीका का हाथ था।

सिविलियन बस्तियों में अपने अड्डे बना रखे हैं हमास ने।

गाजा में इजराइल – हमास के बीच जारी युद्ध में आम नागरिकों के मारे जाने पर अमरीकी प्रवक्ता मार्ग्रेट मैक्लोड का कहना था कि उनका देश भी इस बात से चिंतित है, दरअसल, आतंकी संगठन हमास ने रहवासी इलाकों में अपने बंकर व सुरंगे बनकर उनमें हथियार जमा कर रखे हैं। इन्हें नष्ट किए जाने के लिए इजराइली हमले के दौरान सिविलियंस के मारे जाने की घटनाएं भी होती हैं। इजराइल से कहा गया है की वह हमास के ठिकानों को निशाना बनाते समय आम नागरिक हताहत न हो, इसकी सावधानी बरते।

अमरीका से कारोबार डॉलर में हो सकता है।

दुनिया के कई देशों द्वारा आपसी कारोबार में डॉलर की जगह अपनी मुद्राओं को तरजीह दिए जाने पर अमरीकी सरकार द्वारा संबंधित देशों के सामान पर टैरिफ बढ़ाए जाने के सवाल पर सुश्री मार्ग्रेट का कहना था कि जो देश अपनी मुद्राओं में कारोबार करना चाहते हैं, वो ऐसा कर सकते हैं पर उन्हें अमरीका के साथ कारोबार करना है तो डॉलर की ही जरूरत पड़ेगी। अमरीकी हितों का ध्यान रखना उसकी विदेश नीति का अहम हिस्सा है।

भारत और पाकिस्तान के साथ अमरीका के रिश्ते सेब व संतरे जैसे।

अमरीका के भारत और पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रवक्ता मार्ग्रेट का कहना था कि अमरीका के रिश्ते भारत व पाकिस्तान के साथ सेब व संतरे जैसे हैं। भारत के साथ हमारे द्विपक्षीय रिश्ते बेहद मजबूत हैं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत भी शामिल हो इस बात का अमरीका समर्थन करता है।

अलगाववादियों का समर्थन नहीं।

अमरीका में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू को लेकर किए गए सवाल पर अमरीकी प्रवक्ता का कहना था कि लोकतांत्रिक देश होने के नाते अमरीका में लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी है पर अमरीकी सरकार अलगाववादियों का समर्थन नहीं करती।जहां तक भारतीय दूतावास पर हमले का मामला है, उस बारे में केस अदालत में विचाराधीन है।

आकर्षित करती है भारत की हजारों साल पुरानी विरासत।

अमरीकी प्रवक्ता मार्ग्रेट मैक्लोड ने कहा कि उन्हें भारत की हजारों साल पुरानी विरासत आकर्षित करती है। इंदौर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर बनाया गीत उन्होंने सुना है, वह बेहद कर्णप्रिय है।

यूएस कॉन्सुलेट, मुंबई के प्रवक्ता ग्रेग पार्डो ने भी वीजा से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

इंदौर प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने अतिथिद्वय मार्ग्रेट मैक्लोड व ग्रेग पार्डो का स्वागत किया। आभार उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *