इंदौर : एक जमाने में चम्बल के बीहड़ों में खौफ का पर्याय रहे बुंदेलखंड के बागी ददुआ के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर निर्मित फिल्म ‘तानाशाह’ 7 फरवरी को देशभर में प्रदर्शित होने जा रही है। करीब 200 सिनेमाघरों में यह फ़िल्म रिलीज होगी इनमें अधिकांश सिंगल स्क्रीन थियेटर हैं।
फ़िल्म में बागी ददुआ का मुख्य किरदार निभा रहे दिलीप आर्य, सहायक कलाकार मनोज जोशी और फ़िल्म के वितरक ने पत्रकार वार्ता के जरिये यह जानकारी दी।
मुख्य कलाकार दिलीप आर्य ने बताया कि फ़िल्म का निर्देशन प्रकाश झा के सहायक रहे रितम श्रीवास्तव ने किया है। फ़िल्म को रोचक बनाने के लिए कई नाटकीय घटनाक्रम भी फ़िल्म में जोड़े गए हैं। करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनाई गई इस फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग बुंदेलखंड में ही कि गई है। राजनीतिज्ञ और डकैतों के गठजोड़ को भी फ़िल्म में दिखाया गया है। फ़िल्म में अन्य भूमिकाएं रवि खानविलकर और जीतू शास्त्री ने निभाई है।लोनावला अंतराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में तानाशाह फ़िल्म को बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, स्पोर्टिंग एक्टर और बेस्ट स्क्रीन प्ले अवार्ड मिल चुके हैं। इंदौर में यह फ़िल्म तीन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
बागी ददुआ के जीवन पर बनी फिल्म ‘तानाशाह’ 7 फरवरी को होगी रिलीज
Last Updated: January 23, 2020 " 04:17 pm"
Facebook Comments