बाणेश्वर कुंड अब बनेगा बाणेश्वर लोक

  
Last Updated:  November 25, 2024 " 01:17 pm"

15 करोड़ से अधिक की लागत से इंदौर विकास प्राधिकरण करेगा विकसित।

पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किया दौरा।

इंदौर : शहर के प्राचीन बाणेश्वर कुंड शिव मंदिर का जल्द कायाकल्प व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम व इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बाणेश्वर कुंड मंदिर का दौरा किया। यह मंदिर विधानसभा 1 के तहत आने के साथ सभी शिवभक्तों की आस्था का केंद्र है। यहाँ पर हनुमान जी का भी मंदिर है।

आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विधानसभा 1 में ज्यादा से ज्यादा विकास हो, इसी कड़ी में इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से 15 करोड़ से अधिक की राशि से बाणेश्वर कुंड पर बाणेश्वर लोक बनाया जाएगा, जिसमें सामूहिक सत्संग हाल, रसोईघर, साधु संतों के रुकने के लिए कमरों की व्यवस्था, कथा के लिए हाल, शौचालय व अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था रहेगी, इस ऐतिहासिक स्थल पर ज्यादा से ज्यादा भक्त जन आकर दर्शन लाभ ले सके ऐसा प्रबंध करेंगे। संपूर्ण कार्य की राशि स्वीकृत हो चुकी है, जल्द ही इंदौर विकास प्राधिकरण इसके ऑनलाइन टेंडर बुलवाएगा।

आम दिनों के अलावा भी इस मंदिर परिसर में श्रावण माह व छठ पूजन के दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *