फरियादी से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
इंदौर : लसुडिया पुलिस ने बायपास पर, फरियादी को चाकू दिखाकर लूट करने वाले बदमाशों को धर दबोचा है।
आरोपियों से लूटी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल सहित अपराध में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।पकड़े गए आरोपी महंगे शौक व ऐशो आराम के लिये बायपास पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे।
लसूडिया पुलिस के अनुसार बीती 20 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे फरियादी रवि पिता संतोष कल्याणे निवासी मकान नंबर 02 बी ब्लाक आईडीए मल्टी स्कीम 134 स्टार चौराहा इन्दौर को डी.पी.एस. स्कूल के सामने जम्मू कश्मीर ढाबा सर्विस रोड पर तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसकी हीरो होण्डा पेशन मोटरसाइकिल, ओप्पो कंपनी का मोबाइल व कुछ नगदी रुपये लूट लिये और फरियादी को हाथ में चाकू मार कर फरार हो गये थे।
आरोपियों की तलाश में जुटी लसूडिया पुलिस को दिनाँक 21.01.2025 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरियादी की लूटी गई मोटरसाइकिल एम.पी.09.एम.डी.5913 पर दो व्यक्ति निरंजनपुर सब्जी मण्डी तरफ जाते दिखाई दिए हैं। सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित बदमाशों का पीछा कर न्यू लोहा मण्डी के पास स्थित खाली मैदान में उनकी घेरा बंदी की और उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम सलमान खान उम्र 19 साल नि.इलियास कॉलोनी खजराना इंदौर व सुनील सिंह मेढ़ा उम्र 18 साल नि.गड़रिया की चाल सम्राट कॉलोनी खजराना इन्दौर होना बताया।
आरोपीगण की निशादेही पर फरियादी की लूटी गई मोटरसाइकिल, ओप्पो कंपनी का मोबाइल व अपराध में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने दिनांक 31 दिसंबर 2024 को भी निपानिया वाइन शॉप के पास एक व्यक्ति के साथ चाकूबाजी करना स्वीकार किया जिसका थाना लसूडिया में अपराध क्रमांक 5/2025 पंजीबद्ध किया गया था।उक्त अपराध में भी आरोपी गण को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिनसे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।