इंदौर। बाल अधिकार और मीडिया विषय पर लिखे विविध आलेखों के संकलन पर आधारित पुस्तक का विमोचन मध्यप्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने किया।
इस पुस्तक का संपादन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला की प्रमुख डॉ. सोनाली सिंह नरगुंदे ने किया है।यूनिसेफ के प्रोजेक्ट में यह पुस्तक प्रकाशित की गई है। विमोचन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नीलमेघ चतुर्वेदी, मुकेश तिवारी डॉ. मनीष काले विभाग की एलुमनी के रूप में मौजूद थे। पुस्तक में डॉ. ओ.पी. जोशी, डॉ. पूर्णिमा जोशी तथा पत्रकार श्री पंकज शुक्ला, गिरीश उपाध्याय, कुलदीप पवार, ऊर्जा जोशी, डॉ. कृतिका अग्रवाल के शोध आलेख शामिल किए गए हैं।
Facebook Comments