बीजेपी ने जारी किया बिना ‘विजन’ का ‘विजन डॉक्यूमेंट’

  
Last Updated:  May 17, 2019 " 02:27 pm"

इंदौर: लोकसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी प्रत्याशी का चुनाव प्रबंधन बिखरा हुआ नजर आ रहा है। यहां तक कि उनका विजन डॉक्यूमेंट भी चुनाव प्रचार खत्म होने के चंद घंटों पहले जारी किया गया। नगर अध्यक्ष गोपी नेमा, लोकसभा संयोजक रमेश मेंदोला, लोकसभा प्रभारी अरविंद कवठेकर, अशोक सोमानी, दिव्या गुप्ता और देवकीनंदन तिवारी ने ये विजन डाक्यूमेंट जारी किया। बीजेपी ने इसे सपनों के शहर इंदौर का संकल्प पत्र नाम दिया है।

ज्यादातर लंबित योजनाओं का जिक्र।

बीजेपी के संकल्प पत्र में अधिकांश बिंदु वे हैं जो नगर- निगम से जुड़े हैं। जिनमें से कुछ पूर्णता की ओर हैं और कुछ पर काम चल रहा है। जल्दबाजी में तैयार किये गए इस संकल्प पत्र में एक- दो अपवादों को छोड़कर कुछ भी नया नहीं है।

लोक परिवहन के लिए केबल कार, मेट्रो का जिक्र नहीं।

महानगरीय स्वरूप में ढलते इंदौर के लिए बीजेपी ने लोक परिवहन के नए साधन केबल कार का सपना दिखाया है। हालांकि पहले उसके ड्रीम प्रोजेक्ट रहे मेट्रो का संकल्प पत्र में जिक्र ही नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर रमेश मेंदोला का कहना था मेट्रो पर पहले ही काम शुरू हो चुका है। इसीलिए उसे संकल्प पत्र का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

ये हैं संकल्प पत्र के प्रमुख मुद्दे।

* पार्किंग की समुचित व्यवस्था करना।
* निर्माणाधीन फ्लाईओवर को शीघ्र पूरा करवाना। नए के लिए पहल।
* हॉकर जोन का निर्माण।
* प्रमुख सड़कों पर पदयात्रियों के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण।
* लोक परिवहन के लिए केबल कार का संचालन।
* राज्य परिवहन निगम की पुनः स्थापना करना।
* खेलकूद को बढ़ावा देना और खेल मैदानों का संरक्षण।
* कॉलोनियों के बगीचों में वाचनालयों की स्थापना करना।
* अकेले रह रहे वृद्धजनों की सुरक्षा करना।
* नर्मदा जल की वितरण व्यवस्था में सुधार लाना। वाटर हार्वेस्टिंग का समुचित इंतजाम करना।
* पर्यटन स्थलों पर हादसों को रोकने के पुख्ता उपाय करना।
* इंदौर में बाहर से आकर पढ़ने वाले छात्रों के लिए आवास की व्यवस्था करना।
* इंदौर को अन्य शहरों से जोड़ने वाले मार्गों को 4 या 6 लेन में तब्दील करना।
* इंदौर- मनमाड सहित सभी स्वीकृत रेल परियोजनाओं के काम को गति देना।
* नेशनल हाइवे के विस्तार और चौड़ीकरण के लंबित काम को शीघ्र अंजाम तक पहुंचाना।
* कान्ह नदी शुद्धिकारण के कार्य को गति देना।
* स्मार्ट सिटी के कार्यो को प्राथमिकता से पूरा करवाना।
* 300 करोड़ की लागत के esi अस्पताल के निर्माण की पहल करना।
* उद्योगों को मेक इन इंडिया और एमएसएमई के जरिये बढ़ावा देना।
* अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण पर काम करना।
* निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को शीघ्र प्रारम्भ करने का प्रयास करना।
* MTH कंपाउंड स्थित निर्माणाधीन प्रसूतिगृह को जल्द पूरा करने पर जोर।
* गावों में केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ वेलनेस सेंटर का लाभ दिलाना।
* चिकित्सा सुविधाओं को उन्नत करना।
* इसके अलावा बेहतर शिक्षा, पर्यावरण, मेडिकल टूरिज्म सहित इंदौर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाने की बात बीजेपी के संकल्प पत्र में कही गई है।

इकोनॉमिक कॉरिडोर की बात भूले।

पीथमपुर को सीधे इंदौर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 20 किमी लंबा इकोनॉमिक कॉरिडोर प्रस्तावित है पर बीजेपी के वचन पत्र में इसका कहीं उल्लेख नहीं है। इसी तरह शहर में ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए कहां- कहां और कितने फ्लाईओवर्स की जरूरत है इसका भी जिक्र संकल्प पत्र में नहीं है।
इससे साफ है कि संकल्प पत्र के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *