बाहुबाली – 3 में प्रभास के साथ दो – दो हाथ करते नजर आएंगे इंदौर के अथर्व पहलवान

  
Last Updated:  June 14, 2023 " 08:54 pm"

इंदौर : आगामी दिनों में बड़े पर्दे पर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली बहुचर्चित फ़िल्म बाहुबली – 3 में इंदौर के युवा पहलवान अथर्व गुर्जर भी अपने अभिनय के जलवे बिखेरते दिखाई देंगे। इस फ़िल्म में वे प्रभास के साथ दो-दो हाथ करते नज़र आएंगे।

देशभर के पहलवानों से चुने गए अथर्व।

बाहुबली- 3 फिल्म के लिए निर्माता, निर्देशक ने देशभर के पहलवानों का डाटा सर्च किया, जिसमें कुछ पहलवानों का चयन किया गया। इनमें इंदौर की क्लर्क कॉलोनी के रहने वाले अथर्व गुर्जर को चयनित कर उन्हें रोल ऑफर किया गया। अथर्व, हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं।वहां पहुंचकर वे फिल्म में अपने 4 दिनों के शेड्यूल पर काम करेंगे।

राजमौली करेंगे फिल्म को निर्देशित।

अथर्व ने बताया कि देश के चर्चित फिल्मकारों में शुमार राजामौली द्वारा निर्देशित की जा रही इस फ़िल्म में देश के 600 से ज्यादा पहलवानों का डाटा तैयार किया गया था जिसमें मध्यप्रदेश के अथर्व गुर्जर और श्याम यादव का चयन किया गया है।राजमौली जैसे निर्देशन में बन रही करोड़ों के बजट की फिल्म बाहुबली -3 में अथर्व गुर्जर के चयन से पूरे मध्यप्रदेश के पहलवानों में खुशी का माहौल है।

अथर्व ने बताया कि यह उनके लिए बहुत बड़ा मौका है जहां उन्हें देश के ख्यातनाम डायरेक्टर राजामौली के साथ फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा। यही नहीं देश के कई प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार भी इस फिल्म में शामिल रहेंगे अथर्व के अनुसार इस फिल्म में वे प्रमुख कलाकार प्रभास के साथ अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *