इंदौर: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती का कड़ा विरोध करते हुए शुक्रवार को पोलोग्राउण्ड स्थित विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश के साथ इंदौर की जनता भी इस भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से परेशान हो रही है। प्रदेश के मुखिया और विद्युत विभाग के अधिकारियों पर जनता की इस परेशानी से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, वे कुंभकरण की नींद ले रहे है। सरकार सिर्फ तबादला उद्योग चला रही है। वैसे भी जब-जब कांग्रेस सत्ता में आई है तब-तब जनता को तकलीफ देते हुए परेशान किया जाता है। कुछ दिनों पूर्व तक जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब बिजली कटौती क्यों नहीं होती थी, क्योंकि जब प्रदेश की जनता के लिये भरपूर बिजली है तो फिर यह कटौती क्यों की जा रही है।
भाजयुमो ने इस अघोषित विद्युत कटौती का विरोध करते हुए विभागीय अधिकारियों को हाथ पंखा और मोमबत्ती भेंट किये। युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने उन्हें आगाह किया कि यदि बिजली कटौती तत्काल प्रभाव से बंद नहीं की गई तो जनता के हित में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जंगी प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन मेंं प्रमुख रूप से मनस्वी पाटीदार, रोहित चौधरी, मयुरेश पिंगले, धीरज ठाकुर, विनोद खण्डेलवाल, विवेक शर्मा, राहुल राणे, दीपेश पचौरी, ऋषिसिंह खनूजा, राहुल वाधवानी, विजय मूलचंदानी, धर्मेन्द्र यादव, गौरव परिहार, पंकज फतेहंचदानी, वीरसिंह चौहान, प्रमोद रघुवंशी, सुमित हार्डिया, विक्रम भारद्वाज, सतीश बैरागी, राहुल जायसवाल, चन्द्रशेखर माली, भावेश दवे, क्रांति वाजेपयी, निक्की यादव, संदीप पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बिजली कटौती के खिलाफ भाजयुमो का जंगी प्रदर्शन
Last Updated: June 7, 2019 " 04:01 pm"
Facebook Comments