बिजली के बढ़े बिल और महंगाई से पीड़ित महिलाओं ने राजानी के समक्ष व्यक्त की अपनी पीड़ा

  
Last Updated:  December 29, 2021 " 07:29 pm"

देवास : बीते पाँच सप्ताह से देवास जिला शहर कॉंग्रेस कमेटी, शहर के विभिन्न वार्डो में घूम कर बिजली बिल, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर भाजपा सरकार के खिलाफ जन जागरण यात्रा निकाल रही है। उसी कड़ी में बुधवार को जन जागरण यात्रा वार्ड क्रमांक 5 के प्रताप नगर, हरिओम नगर व महाँकाल कॉलोनी पहुँची। रहवासियों द्वारा जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। नुक्कड़ सभा के दौरान शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने क्षेत्र की महिलाओं से आव्हान किया कि आप अपनी आवाज़ उठाएँ। उन्होंने कहा कि हमारा युवा बेरोजगार भटक रहा है। भाजपा सरकार ने युवाओं को छला है। अब युवाओ को भी आवाज़ उठानी होगी। उपस्थित सभी महिलाओं ने अपनी पीड़ा और वार्ड की बदहाली की कहानी सुनाई, हाथों में बिजली बिल लेकर उन्होंने कहा कि बिल भरने को लेकर आए दिन उन्हे अधिकारियों द्वारा डराया जाता है। खराब सड़कें, शौचालय व अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव, ऊपर से महंगाई की मार, कैसे जीवन यापन करे आम जनता..? ये सवाल भाजपा के जनप्रतिनिधियो से करना लाज़मी है। जनता को जगाना ही इस जन जागरण यात्रा का मूल उद्देश्य है। ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा, वार्ड प्रभारी निलेश वर्मा एवं शाज़ी हाशमी के मार्गदर्शन में यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर यात्रा प्रभारी शौकत हुसैन, अजीत भल्ला, विक्रम पटेल, राजेश राठौड़, रमेश व्यास, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, इम्तियाज शेख भल्लू, दिपेश कानूनगो, जितेंद्र सिंह गौड़, नंदकिशोर पोरवाल, शेषन कल्याणे, राजेश एरवाल, राहुल पंवार, इंद्रा बाई सेंधव, शक्ति टाँक, जयप्रकाश मालवीय, संजय रैकवाल, रितेश सांगते, संदीप बैरागी, रिंकु, रोहन वाघमारे, रोहित बैरागी, सुनील शुक्ला, प्रह्लाद मिस्त्री आदि मौजूद रहे। अंत में आभार नितिन सूर्यवंशी ने माना।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *