इंदौर : एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों और मरीजों के परिजनों के बीच आए दिन विवाद की घटनाएं सामने आती रहती हैं। गुरुवार देर रात किसी हादसे में घायल एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।उन्होंने परिजन, अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों से विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसमें सीएमओ सहित कुछ डॉक्टर घायल हो गए। भारी पुलिस बल के अस्पताल पहुंचने के बाद हालात काबू में आए। मारपीट के आरोप 6 युवकों को हिरासत में लिया गया। इस घटनाक्रम से गुसाए डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया, जिससे अन्य मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी।
कहासुनी के बाद मामले ने पकड़ा तूल।
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक बेकरी गली, मालवा मिल निवासी राजा पुत्र प्रकाश तीन दिन पुर हादसे में घायल हो गया था, जिसका इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार रात उसने दम तोड़ दिया। परिजन उसका शव बिना पोस्टमार्टम के अपने साथ ले जाना चाहते थे। डॉक्टरों के मना करने पर परिजनों और ड्यूटी डॉक्टरों के बीच कहासुनी हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और सुरक्षा गार्डों ने उनके साथ हाथापाई की।
इसके बाद उन्होंने अपने साथियों को एमवाय अस्पताल बुला लिया। कुछ ही देर में 40 से 50 लोग अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने पथराव करते हुए डॉक्टरों और गार्ड के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने सीएमओ को भी दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। भीड़ ने केजुअल्टी में भी तोड़फोड़ की।
पीसीआर वैन के जवानों ने नहीं किया बीचबचाव।
बताया जाता है कि हंगामें और मारपीट के दौरान पुलिस की पीसीआर भी मौके पर मौजूद थी पर उसमें तैनात जवानों ने आक्रोशित भीड़ को देखते हुए बीचबचाव की हिम्मत नहीं दिखाई। चार थानों संयोगितागंज, पलासिया, आजाद नगर और छोटी ग्वाल टोली से पुलिस बल अस्पताल पहुंचने के बाद मारपीट और हंगामा करने वाले लोग भागने लगे। पुलिस ने इस मामले में करीब 6 युवकों को मौके पर ही धर- दबोचा। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार घटना के सीसीटीवी फुटेज देखें जा रहे हैं। उसके आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मारपीट से गुस्साए डॉक्टरों ने की हड़ताल।
बताया जाता है कि मारपीट से गुस्साए डॉक्टरों ने काम बंद कर हड़ताल कर दी। वे अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनसे चर्चा कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। डॉक्टरों की शिकायत पर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।