बिलासपुर मंडल में ब्लॉक के कारण इंदौर – बिलासपुर ट्रेन 01 से 12 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी
Last Updated: September 29, 2024 " 02:18 am"
इंदौर : रेलवे के बिलासपुर मंडल में ब्लॉक के कारण दो ट्रेने प्रभावित हुई हैं। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल-न्यू कटनी जं. खंड में बीरसिंहपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतालम मण्डल की कुछ ट्रेने निरस्त रहेंगी।
निरस्त होने वाली ट्रेने:
01अक्टूबर,2024 से 12 अक्टूबर, 2024 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस ।
30 सितम्बर, 2024 से 11अक्टूबर, 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।