अनुपपूर : जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन के समीप आलान नदी के पुल पर बने रेलवे पुल पर माल गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई।हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
बताया जाता है कि बिलासपुर- अनुपपूर रेलवे लाइन के बीच बन रही तीसरी लाइन पर ये मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। माल गाड़ी बिलासपुर से कटनी जा रही थी। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण जनहानि तो नहीं हुई पर रेल यातायात अवश्य प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे का राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। मालगाड़ी को ट्रेक से हटाकर रेल यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे है।
Facebook Comments