बीजेपी एजेंटों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से कराया गया अवगत

  
Last Updated:  July 16, 2022 " 09:52 pm"

इंदौर : केशर बाग रोड स्थित विट्ठल – रुक्मणी गार्डन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षद प्रत्याशियों, चुनाव संचालक और मतगणना अभिकर्ताओ का प्रशिक्षण सत्र आहूत किया गया। उन्हें मतगणना के समय ध्यान रखने योग्य विषयों की जानकारी दी गई।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के पटके पहना कर नगर पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

नगर प्रभारी तेजबहादुरसिंह चौहान ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन किया है, जिसके फलस्वरुप भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से विजय प्राप्त करेगी।

किसी भी स्थिति में मतगणना स्थल नहीं छोड़ना है।

वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूसिंह रघुवंशी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना स्थल को किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ना है, चाहे हम जीत रहे हो तब भी प्रमाण पत्र मिलने तक मतगणना स्थल पर उपस्थित रहना है। बाबूसिंहजी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस कक्ष में किस वार्ड के अभिकर्ताओ को बैठना है और किसी भी तरह के छल कपट से बचने के लिए तत्पर रहते हुए अपने आंख कान खुले रखकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ लगने पर तुरंत आपत्ति दर्ज करानी है।

मशीन सीलबंद हो इसपर ध्यान दें।

वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सी बातों पर विशेष ध्यान देना है जिसमें सर्वप्रथम हमें समय से पहुंचना है। उसके साथ ही मशीन सील पैक हो यह ध्यान रखना है। मतगणना के योग के बाद भी स्थान नहीं छोड़ना है, जब तक की अधिकारी के हस्ताक्षर ना हो जाए। कृष्णमुरारी मोघे ने ऐसी अनेक बातों पर कार्यकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करवाया जो मतगणना के दौरान ध्यान रखी जानी चाहिए।

कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम का परिणाम होगी जीत।

भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की भाजपा के 2250 बूथों के कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ा है हमें पूर्ण विश्वास है कि हम अवश्य भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे। भाजपा की जीत कार्यकर्ताआेंं के कठोर परिश्रम का परिणाम होगी।

मतगणना वाले दिन कमल ही कमल खिला नजर आएगा।

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने पूर्ण शालीनता, सौम्यता, शक्ति एवं कुशलता से अपने किए हुए काम के साथ चुनाव लड़ा है। मतगणना वाले दिन जितनी भी मशीनें खुलेंगी सभी से कमल ही कमल खिलते हुए दिखाई देगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, नगर प्रभारी तेजबहादूरसिंह, चुनाव संचालक मधु वर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, इ.वि.प्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, अजा मोर्चा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज कैरो, हरिनारायण यादव, उमेश शर्मा, सुरेश बंसल, मनोहर मेहता सहित नगर पदाधिकारी, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड चुनाव संचालक, मतगणना अभिकर्ता सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *