इन्दौर : कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस की 74 वी वर्षगांठ मनाई गई। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने झंडावंदन किया। इस मौके पर सामूहिक राष्ट्रगान हुआ और भारत माता की जय का जयघोष करते देश की अस्मिता व सम्मान की हर कीमत पर रक्षा करने का संकल्प लिया गया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने शहर एवं देश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन।
रणदिवे ने कहा कि कोरोना वायरस से अपने आप को बचाने के लिए मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें ।
‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सफल बनाएं।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी प्रतिज्ञा लेकर आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रधानमंत्री श नरेंद्र मोदी के प्रयासों में भागीदार बनें। कैलाश जी ने स्वदेशी निर्माण और स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कैलाश विजयवर्गीय ने सभी देश, प्रदेश और नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
प्रमोद टण्डन भी कार्यक्रम में पहुंचे।
सिंधिया समर्थक प्रमोद टण्डन भी बीजेपी कार्यालय में आयोजित झंडावंदन कार्यक्रम में पहुंचे। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने उनका स्वागत किया और मिठाई खिलाई।
ये प्रमुख नेता रहे मौजूद।
कार्यक्रम में कृष्णमुरारी मोघे, जयपालसिंह चावड़ा, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, नानूराम कुमावत, जयंत भिसे, मनस्वी पाटीदार, अभिषेक बबलू शर्मा, सुमित मिश्रा, ज्योति तोमर, तुलसी प्रजापत, रेणुका प्रताप, ज्योति पंडित, कंचन गिदवानी, प्रकाश राठौड़, मनोज मिश्रा ,मयूरेश पिंगले, सनी टुटेजा, गौरव परिहार, सूरज केरो, लवेश खंडेलवाल, देवकीनंदन तिवारी, राजेश शिरोड़कर, अनिल शर्मा, गंगाराम यादव राजेश तोमर, भरत पारेख, मंजूर अहमद आदि भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।