बीजेपी की बूथ विस्तारक योजना के तहत विधानसभा प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

  
Last Updated:  January 18, 2022 " 01:12 am"

इंदौर : सोमवार को समारोह परिसर खंडवा रोड पर भाजपा की बूथ विस्तारक – विधानसभा प्रशिक्षक कार्यशाला, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश महामंत्री व इंदौर संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद गजेंद्र पटेल, प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, इंदौर जिला प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ सुहास भगत, भगवानदास सबनानी, जीतू जिराती, गजेंद्र पटेल, जयदीप पटेल, तेजबहादुरसिंह चौहान, आशीष शर्मा व रघुनाथसिंह भाटी ने भारत माता, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय व कुशाभाऊ ठाकरे के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल्लन कर किया।

विधानसभा क्षेत्रों में पूरी तैयारी से जाएं।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि विधानसभा प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण लेकर उनको दिए गए विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने जाना है, इसीलिए विधानसभा क्षेत्रों में जाने से पहले शक्ति केंद्रों की सूची, बूथों की सूची, नगर केंद्र और ग्राम केंद्र की सूची, बूथ पर जाने वाले विस्तारको की सूची उनके पास होनी चाहिए ।विधानसभा प्रशिक्षकों के पास जिला अध्यक्ष, महामंत्री और योजना के जिला प्रभारी के नाम, पते और मोबाइल नंबर वाली सूची भी होना चाहिए। उन्हें उस विधानसभा क्षेत्र में जाकर देखना चाहिए कि जिले में बूथ विस्तारक तय हुए हैं या नहीं, विस्तारकों के साथ आईटी संचालक हैं या नहीं इसकी जांच कर लेना चाहिए। विधानसभा प्रशिक्षक प्रत्येक शक्ति केंद्र पर विस्तारक और आईटी संचालक हो इस बात की चिंता कर लें । शक्ति केंद्रों के संयोजकों को भी अपने साथ ले, क्योंकि हर बूथ की जानकारी उन्हें पहले से है। सामाजिक समीकरण से लेकर प्रभावी व्यक्ति तक उनकी पहुँच होती है, जिसका लाभ हमें योजना में मिलेगा। उनके साथ बैठकर बूथ प्रवास की योजना बनाएं सुहास भगत ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि बूथ विस्तारक के रूप में कार्य करेंगे। सांसद अपने संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभा पर प्रवास कर विस्तारक बनेंगे, विधायक भी अपनी विधानसभा के शक्ति केंद्रों पर प्रवास करें, पार्षद, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष से लेकर सभी जनप्रतिनिधि बूथों पर जाकर विस्तारक के रूप में काम कर संगठन के सुदृढ़ीकरण के लिए जुटेंगे, कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाकर प्रत्येक बूथ पर 51% वोट शेयरिंग बढ़ाकर हम भाजपा को सशक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि बूथ से लेकर शक्ति केंद्रों तक बैठकें सम्पन्न हो चुकी है। विधानसभा विस्तारकों का प्रशिक्षण है, विधानसभा विस्तारक दिए गए विधानसभा क्षेत्र में बूथ विस्तारक योजना को मूर्त रूप देने का काम करेगा। 10 दिन संपूर्ण मध्यप्रदेश के 65000 बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता प्रवास करेगे। 10 दिन 10 घंटे का समयदान देकर कार्यकर्ता संगठन के विस्तार में जुटेंगे। इंदौर संभाग के 10817 बूथों तक विस्तारक पहुँचेगे। एक शक्ति केंद्र पर 2 कार्यकर्ता रहेंगे, एक कार्यकर्ता रजिस्टर पर बूथ के कार्यकर्ताओं की जानकारी एकत्रित करेगा तो दूसरा संगठन एप के माध्यम से उस जानकारी को भरेगा, जिससे कि भाजपा की बूथ समितियों का डिजिटलीकरण भी हो जाएगा।
आईटी विभाग के प्रदेश सहसंयोजक मनोज पटेल ने संगठन ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि नगर व जिले से भेजे गए आईटी संचालकों के नाम संगठन ऐप में रजिस्टर्ड है, उन्हीं के मोबाइल नंबर से ये ऐप वर्क करेगा। उन्ही के नंबर से बूथ के कार्यकर्ताओं, प्रभावी सामाजिक धार्मिक संगठनों के प्रमुखों की जानकारी ऐप में अपलोड हो सकेगी। इस ऐप के लिए कार्यकर्ता का मोबाइल नंबर, फ़ोटो और वोटर आईडी की जानकारी अनिवार्य है, नही तो ऐप आगे की जानकारी अपलोड नही करेगा। जिस कार्यकर्ता की जानकारी भर रहे है, उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उसके बाद ही कार्यकर्ता का सत्यापन होगा। इस ऐप में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के कार्यकर्ता का ही विवरण अपलोड होगा क्योंकि इसमे वोटर आईडी भी अपलोड करना होगा। ये ऐप बूथ के वोटर की संख्या के हिसाब से अपेक्षित पन्ना प्रमुखों की संख्या बता देगा। इसमे पन्ना प्रमुखों की सूची भी दिखेगी और कौन किस पन्ने का प्रमुख है ये भी पता चल सकेगा। ये ऐप एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर ही काम करेगा।

कार्यशाला में सुहास भगत, भगवानदास सबनानी, सांसद शंकर लालवानी, जीतू जिराती, गजेंद्र पटेल, जयदीप पटेल, रघुनाथसिंह भाटी, तेजबहादूरसिंह चौहान, आशीष शर्मा, सुमेरसिंह सोलंकी, मंत्री उषा ठाकुर, हरदीप सिंह डंग, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता दिव्या गुप्ता, राम डांगोरे, सुदर्शन गुप्ता, राजेश सोनकर, मुद्रा शास्त्री, प्रमोद टंडन, राजू यादव धार, राजेन्द्र राठौर खरगौन, ओम सोनी बडवानी, सेवादास पटेल खंडवा, मनोज लधवे बुरहानपुर, अनंत पंवार, मुकेश मंगल, अतुल बनवडीकर सहित जिला प्रभारी, जिला कार्यालय मंत्री, सोशल मीडिया व आईटी जिला संयोजक एवं अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक का संचालन प्रदेश संगठन द्वारा तय जिला प्रभारी रघुनाथ भाटी ने किया।

भाजपा बूथ विस्तारक योजना, संगठन पर्व 2022, के नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ।

इधर बूथ विस्तारक योजना के नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी, नगर प्रभारी तेजबहादूरसिंह चौहान, सहप्रभारी आशीष शर्मा ने फीता काटकर श्रीफल चढ़ाकर व पूजन कर किया।
इस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी कार्यालय मंत्री मुकेश मंगल को बनाया गया है। इसी कक्ष से बूथ विस्तारक योजना के तहत पहुंचने वाले सभी विस्तारकों को निर्देशित करने का कार्य किया जाएगा ।
इस अवसर पर बूथ विस्तारक योजना नगर प्रभारी अनंत पंवार, नगर महामंत्री घनश्याम शेर, उपाध्यक्ष कमल बाघेला, कोषाध्यक्ष गुलाब ठाकुर, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मुकेश मंगल, मीडिया प्रभारी, देवकीनंदन तिवारी, भारत पारख, राजेश उदावत, गंगाराम यादव, दिनेश सोनगरा, युवराज दुबे, विक्की मित्तल, नितेश खांडेकर, अशोक जाटव, आकाश सोनवानिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *