संकल्प पत्र प्रदेश में खुशहाली और विकास का नया इतिहास रचेगा, जनसंपर्क के दौरान बोले क्षेत्र क्रमांक 02 के बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला।
इंदौर : भाजपा के संकल्प पत्र के रूप में पीएम मोदी ने पूरे प्रदेश को दिवाली का उपहार दिया है। मोदीजी की गारंटी हिमालय के समान अडिग और गंगा के समान पवित्र है। उनकी गारंटी से प्रदेश में एक खुशहाली का वातावरण बनेगा।यह बात रमेश मेंदेला ने वार्ड 32 में जनसंपर्क के दौरान कही।
वार्ड 32 में जनसंपर्क के दौरान मेंदोला का भव्य स्वागत।
विधानसभा क्षेत्र 2 के भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक रमेश मेंदोला ने वार्ड 32 में देवदर्शन कर अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभी कार्यकर्ता क्षेत्रवासियों से बीजेपी प्रत्याशी मेंदोला को प्रदेश में रिकार्ड मतों से विजयश्री दिलाने की अपील कर रहे थे। क्षेत्र की माताओं, बहनों ने अपने रमेश मेंदोला की आरती उतारकर रिकॉर्ड मतों से जीत का आशीर्वाद दिया।
जनसंपर्क के दौरान यह कार्यकर्ता रहे मौजूद।
जनसंपर में MIC सदस्य राजेंद्र राठौड़ भरत देशमुख, मंडल अध्यक्ष श्रीकांत दुबे, संजय चौधरी, दिनेश चौधरी, शशांक शर्मा, अन्नू शर्मा, बद्रीप्रसाद नागदा, यशवंतराव ठानगै, धनराज गंगने, जितेंद्रसिंह बुंदेला, नितिन सुर्वे, हेमंत ठाकुर, ललिता पाटिल, प्रभा राठौड़, सचिन देशमुख, चतर सिंह भाटी, रामरतन रजक, विजय वारिया, मुकेश साहू, हरिराव टपाल, संजय साखला, श्याम रत्नाकर, कृष्ण बेदी, रश्मि शुक्ला, किरण पाल, उमा शाक्यवार, अभिजीत ठाकुर,राम मीणा,देवानंद पाठक, झार सिंह पंवार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे I