इंदौर : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की विशेष उपस्थिति में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कोरोना महामारी काल से आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत किस तरह मिल सके, संक्रमित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो इस पर चर्चा की गई।
इसीतरह गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची के आधार पर राशन मिलने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए जनजागरण अभियान चलाने और मास्क व सेनिटाइजर वितरण करते हुए सेवा ही संगठन अभियान को सार्थक बनाने पर जोर दिया गया। इसी के साथ आगामी दिनों में जब शहर अनलॉक होना तय है, उस समय अनलॉक से पहले किस तरह की सावधानियां बरती जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, प्रमोद टंडन आदि उपस्थित थे।